आज हम आपके साथ Khan Sir Motivational Quotes in Hindi शेयर करने जा रहे हैं। खान सर के विचारों को पढ़कर आप जानेंगे कि जीवन में शिक्षा के अलावा और किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
जिस तरह अच्छी शिक्षा अच्छे भविष्य का निर्माण करती है उसी तरह एक अच्छा शिक्षक हमेशा अच्छे विद्यार्थी का विकास करता है। दोस्तों, पटना वाले खान सर के बारे में तो आप जानते ही हैं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग क्रांति ला दी है।
खान सर ने न सिर्फ शिक्षा को बेहतर बनाया है बल्कि उसे काफी हद तक सस्ता भी कर दिया है। अपने यूट्यूब चैनल के जरिए, अपने कोचिंग सेंटर के जरिए वह बहुत कम फीस में लाखों युवाओं को शिक्षा देते हैं।
हम सब जानते हैं कि आज के समय में शिक्षा एक रोजगार बन गया है। महंगे महंगे coaching institute खुल गए हैं जहाँ भारी भरकम फीस होती है इन सबसे बच्चे का भविष्य तो नहीं बनता लेकिन मां-बाप की जेब ढीली जरूर हो जाती है।
खान सर के द्वारा किए गए प्रयासों ने हर स्टूडेंट के करियर को सावरा है और साथ ही दूसरों को यह सिखाया है कि शिक्षा को महंगे दामों में बेचे बिना भी विद्यार्थियों का भविष्य बनाया जा सकता है। इस बात को अलग रखते हुवे चलिए हम पढ़ते हैं खान सर के अनमोल विचार.
Khan Sir Motivational Quotes For Life & Success

1- “जिंदगी हो या गाड़ी, जीतेगा वही जो टाइम पर gear change करेगा।”
Lesson: यह विचार सीखाता है कि जीवन में आगे बढ़ाने के लिए खुद को बदलना बहुत जरूरी है। जब हम एक ही तरीके से लगातार कुछ करते हैं तो उसमे कुछ नया सीख नहीं पाते, जिसकी वजह से कभी-कभी हम दूसरों से पीछे हो जाते हैं इसलिए समय के साथ-साथ खुद में बदलाव करना जरूरी है ताकि हम बेहतर बन सके और नई चीजों से जुड़ सके। समय-समय पर नई चीजें सीखना और आगे बढ़ने के लिए gear change करना बहुत जरूरी है।
2- “अगर आपको राजा बनने का शौक है तो गुलाम की तरह मेहनत करना भी सीखिए।”
Lesson: कुछ लोग होते हैं जो मेहनत नहीं करना चाहते लेकिन बिना मेहनत के हर चीज पा लेना चाहते हैं। दोस्तों, राजा बनने के लिए भी आपके अंदर कुछ ना कुछ क्वालिटी होनी चाहिए और राजा वही सफल होता है जिसमें गुलामों की तरह जीवन को जिया होता है और जो जानता है कि संघर्ष क्या होता है। जो व्यक्ति सोचता है कि हर चीज आसानी से मिल जायेगी वह संघर्ष नहीं करता और जीवन में कुछ भी नहीं पाता इसलिए अगर जीवन में कुछ पाना है, कुछ बनना है तो मेहनत करने से मत डरो।
3- “शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं, खुद जहां होते हैं वही रहते हैं लेकिन दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा देते हैं।”
4- “जिंदगी में संघर्ष करना बहुत जरूरी है क्योंकि फूलों की हिफाजत काटे करते हैं, माली तो बाद में आता है।”
खान सर का यह विचार हमें सिखाता है कि संघर्ष ही व्यक्ति को मजबूत बनाता है। जिस व्यक्ति के जीवन में जितना संघर्ष होता है वह चीजों की अहमियत को उतना सही से समझता है इसलिए यदि आपके जीवन में कठिनाइयां हैं, संघर्ष है तो उससे घबराइए मत यही संघर्ष आपको बेहतर बनाएंगे।
5- “जहां दो कौड़ी के लोग बहसबाजी करते हैं वहां समझदार इंसान चुप हो जाता है।”

Lesson: मूर्खों के साथ बहस में कभी नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि जो इंसान समझदार नहीं होता, जिसे चीजों का ज्ञान नहीं होता वह बेमतलब की बहस करता रहता है इसलिए जीवन में समझदार बनिए। दो कौड़ी के लोगों से बहस करने से हमेशा बचिए।
6- “सफलता आपका परिचय दुनिया से करवाती है जबकि असफलता दुनिया का परिचय आप से करवाती है।”
7- “Record वही तोड़ते हैं, जिनकी रगो में खून नहीं लक्ष्य को पाने का जुनून दौड़ता है।”
8- “तूफान ज्यादा हो जाए तो कश्ती डूब जाती है, घमंड ज्यादा हो जाए तो हस्ती डूब जाती है।”

Lesson: घमंड हर इंसान को बर्बाद कर देता है। जो लोग अपने घमंड में जीते हैं उनके लिए हर चीज चार दिन की चांदनी होती है और जिस दिन उनका घमंड हद से ज्यादा बढ़ जाता है उस दिन वह मुंह के बल धरती पर गिरते हैं। जिस तरह एक नाव शांत समंदर में तैरती रहती है लेकिन तूफान आने पर टूट जाती और उसी में समा जाती है उसी तरह एक घमंडी इंसान भी अपने घमंड की वजह से नष्ट हो जाता है।
9- “अपनी मंजिल को भुलाकर जिया तो क्या जिया, है दम तुझमें तो उसे पाकर दिखा।”
खान सर के अनमोल प्रेरणादायक विचार
10- “लोगों को कभी इतना भी भाव मत दीजिएगा की वो आपको रद्दी का भाव समझने लगें।”
11- “दिल लगाना है तो किताबों से लगाओ, बेवफा भी निकलेगी तो मुक्कदर बना के छोड़ेगी।”

ये Khan Sir Motivational Quotes for students सिखाता है कि हर विद्यार्थी को किताबों से प्रेम करना चाहिए, ना की कन्याओं से। क्योंकि जब एक स्त्री आपको छोड़कर जाएगी तो वह सिर्फ आपका नुकसान करके जाएगी लेकिन अगर आप शिक्षा से प्रेम करोगे तो वह आपको ना सिर्फ कुछ बनाएगी बल्कि समाज में बेहतर स्थान भी दिलाएगी। अगर आपको अपना भविष्य बनाना है और जीवन में कुछ पाना है तो किताबों से प्रेम करिए और अपने मुकद्दर को बेहतर करिए।
12- “समस्या चाहे जितनी बड़ी हो, उससे बड़ा आपका होंसला होना चाहिए।”
13- “जो पानी से नहाएगा वो सिर्फ लिबाज़ बदलेगा और जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदलेगा।”
14- “जिंतनी ज्यादा आप ठोकरें खाएंगे, उतनी ज्यादा अकल आयेगी।”
Lesson: मंजिल में मिली ठोकरें और जीवन में आए मुसीबतें ही इंसान को ज्यादा अक्ल देती हैं क्योंकि जितनी अकल बादाम खाने से नहीं आती उतनी ठोकरे खाने से आती है।
15- “दूसरे से influence होकर लिया गया decision कभी सही नही होता, decision आपका अपना होना चाहिए।”

16- “सबके अंदर कुछ ना कुछ है, ऐसा नहीं है की ऊपरवाले ने आपको खाली भेजा है।”
Lesson: हम सभी के अंदर कोई ना कोई टैलेंट, कोई ना कोई quality जरूर होती है, बस जरूरत है तो उसे पहचानने की। हम लोग अपनी qualities को पहचान नहीं पाते हैं और सोचते हैं कि दूसरे हमसे बेहतर हैं। हमेशा याद रखें कि हर इंसान के अंदर ऊपर वाले ने कुछ ना कुछ unique जरूर दिया है। बस जरूरत है तो अपनी उस quality को ढूंढने की और उस पर काम करने की।
I hope खान सर प्रेरणादायक विचार आपको पसंद आए और इनसे आपको अच्छी शिक्षा मिले। ऐसे ही और भी विचार और अच्छी बातें सीखने के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें।
People Also Ask
1- Khan Sir Ka Real Name Kya Hai?
Ans- Khan Sir ka asali naam Faizal Khan hai.
2- Khan Sir Wife Name?
Ans- Khan Sir ki wife ka naam AS Khan (ऐमन सिद्दीकी).
3- Khan sir kahan ke rehne wale hain?
Ans- Khan Sir mul roop se UP ke Dewariya jile se hain. Vartman me vah Patna (Bihar) me rehte hain.