प्रेमानंद जी महाराज की कोई ना कोई रील या Premanand Ji Maharaj Motivational Quotes की वीडियो आप सभी ने जरूर देखी होगी। आज के समय में सिर्फ वही लोग उनसे अनजान हैं जो भक्ति और सही मार्ग पर नहीं चलते हैं। उनकी भक्ति पूर्ण बातें जो कोई भी सुनता है, वह इस बात पर पूरी तरह विश्वास कर लेता है कि भगवान किसी के भी जीवन को बदल सकते हैं।
प्रेमानंद जी महाराज भारत के एक सुप्रसिद्ध संत और कथावाचक हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के एक गांव में हुआ था और बचपन से ही वह श्री कृष्ण की भक्ति में लीन है।
आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए प्रेमानंद जी महाराज के कुछ बहुत ही अच्छे मोटिवेशनल कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप जानेंगे कि जीवन में भक्ति का मार्ग अपनाकर या फिर अपनी सोच को सही करके किस तरह खुद को प्रेरित किया जा सकता है और एक सही व्यक्ति बना जा सकता है।
Best Premanand Ji Maharaj Motivational Quotes

1- “मस्त रहो। गलत करो मत और गलत सहो मत।”
प्रेमानंद जी महाराज का यह अनमोल विचार हमें सिखाता है कि जीवन में चिंता मुक्त रहो और जीवन को मस्ती से जियो। ना किसी के संग गलत करो और कोई आपके संग गलत करें तो उसे सहो मत।
2- “अज्ञानी मनुष्य जीवन भर भ्रम में रहता है, लेकिन ज्ञान ही उसे सच्चे मार्ग पर चलने की दिशा देता है।”
यह विचार हमें सिखाता है कि जिस मनुष्य के पास ज्ञान की कमी, समझ की कमी होती है वह हमेशा भ्रम में रहता है। उसे सही वह गलत की समझ नहीं होती। जीवन के सही मार्ग पर चलने के लिए हर व्यक्ति को ज्ञान की आवश्यकता होती है फिर चाहे वह नैतिक, आध्यात्मिक या व्यावहारिक ज्ञान ही क्यों ना हो।
3- “कोई व्यक्ति तुम्हें दु:ख नहीं देता बल्कि तुम्हारे कर्म उस व्यक्ति के द्वारा दु:ख के रूप में प्राप्त होते हैं।”
यह विचार हमें सिखाता है कि हमारे बुरे कर्म ही हमारे दुखों का कारण हैं। दूसरे जो कुछ भी हमारे साथ करते हैं, जैसा भी व्यवहार हमारे साथ करते हैं अगर उससे हमें दुख पहुंचता है तो वह हमारे ही कर्मों द्वारा हमें मिलने वाला फल होता है।
4- “जब तक जिसका, जिससे काम निकलता है तब तक वो यार है, मित्र है, प्यार है, सब है और जिस दिन वो काम लायक नही रहता उस दिन सारे संबंध खत्म।”
प्रेमानंद जी महाराज का यह विचार हमें सिखाता है कि इस जीवन में कोई भी अपना नहीं होता। हर कोई हमारे साथ अपने फायदे के लिए होता है। जब तक हम किसी के काम के होते हैं, तब तक वह हमसे संबंध निभाते हैं और काम निकल जाने पर भूल जाते हैं।
5- “इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है कि कौन क्या कर रहा है, बल्कि इस पर ध्यान दीजिए कि हमें कहां सुधार की जरूरत है।”
यह विचार सीखाता है कि हमें अपने जीवन पर ध्यान देना चाहिए ना कि दूसरों की जीवन पर। हमें अपनी कमियां देखनी चाहिए और उनमें सुधार करके खुद को बेहतर बनाना चाहिए।
6- “थोड़ा सा साहसी बनो, तुम भगवान के अंश हो तुम कुछ भी कर सकते हो।”

यह विचार सीखाता है कि हम सभी में भगवान का कुछ ना कुछ अंश होता है और हम जिंदगी में हर चीज कर सकते हैं, कुछ भी पा सकते हैं। बस उसके लिए जरूरत है तो थोड़ा साहसी बनने की और ऊपर वाले पर भरोसा करने की।
7- “सत्य की राह में चलने वाले की निंदा अवश्य होती है। इससे घबराना नहीं चाहिए। यह आपके बुरे कर्मों का नाश करती है।”
सच्चे मार्ग पर चलने वाले या आध्यात्मिक मार्ग पर चलने वालों की इस दुनिया में कभी सराहना नहीं हुई है बल्कि हमेशा उन्हें बुरा भला ही कहा गया है। ऐसे में कभी घबराना नहीं चाहिए क्योंकि उनकी यही बुरी बातें हमारे बुरे कर्मों को नष्ट करती हैं।
8- “भगवान के मार्ग पर चलने में कष्ट जरूर है, पर आगे चलकर महासुख है। बस थोड़ी यात्रा कष्ट की है फिर सब आनंद ही आनंद है।”
यह Premanand Ji Maharaj Quotes हमें सिखाता है की भक्ति के मार्ग पर चलने वालों के जीवन में दुख बहुत आता है, तकलीफ बहुत आती है लेकिन जब भगवान हमें अपना लेते हैं और हम उनकी भक्ति में पूरे मन से लग जाते हैं तो फिर जीवन में सुख ही सुख आता है और दुख अपने आप दूर हो जाते हैं।
प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल विचार
9- “निराश होने की जरूरत नहीं है। सबके लिए एक स्थान बाकी है। ‘भगवान’। जब सब जगह से हार जाना तब भगवान की शरण में हो जाना।”

प्रेमानंद जी महाराज का यह विचार उन लोगों के लिए है जो जीवन में बहुत जल्दी हार मान लेते हैं और निराश हो जाते हैं। वे सोचते हैं कि अब उनका अपना कोई नहीं बचा और वह अकेले हो गए हैं और यह बात भूल जाते हैं कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है। जब भी आप हार जाओ तो कहीं ना जाओ बस भगवान के शरण में चले जाओ।
10- “सम्मान चाहने वाला कभी संतुष्ट नहीं रह सकता। तुम सम्मान की खोज कर रहे हो, भगवान की खोज करो तुम्हारा सम्मान ही सम्मान हो जाएगा।”
11- “हर परिस्थिति की काट है, परिस्थिति में मत डूबो।”
यह विचार सीखाता है कि बुरी परिस्थितियों से बाहर निकलने का सबसे अच्छा तरीका है उनका समाधान करना, ना कि उन परिस्थितियों में डूब जाना और उनको खुद पर हावी होने देना।
12- “विजयी वही होता है जो रात दिन मेहनत करके खुदको कूड़ा कर दे, वही हीरा बनके चमक जाता है।”
यह विचार सीखाता है कि वही इंसान सफल होता है जो दिन-रात मेहनत करके खुद को कूड़ा कर देता है और अंत में सफलता पाकर हीरे की तरह चमक उठता है।
13- “जो बुरे मार्ग से हटाकर सही मार्ग पर चला दे, वही सच्चा मित्र है। मित्र का काम होता है गंदे आचरण से बचाना।”
यह अनमोल विचार हमें सिखाता है कि सच्चा दोस्त वही है जो आपके जीवन में बेहतर बनाएं और अच्छी राह पर चलाएं, ना कि ऐसा दोस्त है जो आपको बुरे कर्म करने के लिए प्रेरित करे या उन कर्मों को करने में आपका साथ दे।
14- “मन सही होगा ना, गरीब भी होगे तो मस्त रहोगे। नमक रोटी भी खाओगे तो सुखी रहोगे। अगर अपराध करोगे तो फिर चाहे सोने की थाली में खाओ, चैन से सो नहीं पाओगे।”

यह विचार सिखाता है की मेहनत करके, सत्य के मार्ग पर चलकर कमाने वाला इंसान भले ही गरीब क्यों ना हो वो सुख की रोटी बहुत चैन से खाता है। जो लोग अपराध करके, ऊपर की कमाई करके या किसी भी गलत तरीके से पैसे कमाते हैं, फिर चाहे वह कितना ही अच्छा खाएं, सोने की थाली में ही क्यों न खाएं, वह हमेशा बेचैन रहते हैं और चैन से सो भी नहीं पाते।
15- “मनुष्य का अंहकार ही उसका सबसे बड़ा शत्रु है, जो उसे सच्चे ज्ञान और आत्मसाक्षात्कार से दूर करता है।”
16- “जो भी कुछ भी हमारे जीवन में घटित होता है वो हमारे पूर्व जन्म के कर्मों का परिणाम होता है।”
कर्म ही हमारी तकदीर बनाते हैं बुरे कर्मों का परिणाम हमेशा बुरा होता है। हमारे साथ इस जीवन में जो कुछ भी होता है वह हमारे कर्मों का ही फल है इसलिए कर्म अच्छे करें, परिणाम भी अच्छा मिलेगा।
I hope Premanand Ji Maharaj Motivational Quotes आपको पसंद आए हो ऐसी ही और भी प्रेरणादायक विचार पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर करें।