16+ Powerful Harshvardhan Jain Motivational Quotes with Life Lesson

हर वह इंसान जो जीवन में सफलता पाना चाहता है। वह किसी ना किसी सफल व्यक्ति की बातों को फॉलो जरूर करता है और ऐसा हो भी क्यों ना।

हम सभी जीवन में सफलता पाना चाहते हैं और जब कोई सफल इंसान अपने विचार या अपनी कहानी हमें सुनता है तो हम उसके विचारों से प्रेरित होकर उसकी तरह बनने की कोशिश करते हैं। आज इस पोस्ट में हम आपके लिए Harshvardhan Jain Motivational Quotes in Hindi लेकर आए हैं।

हर्षवर्धन जैन भारत के एक बहुत सफल व्यक्ति और जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच हैं। अपने सेमिनार के जरिए वह लोगों को जीवन में सफल बनने और अच्छे काम और बड़े अपने सपनों को पूरा करने के टिप्स देते हैं।

साथ ही उनकी बातें और उनकी स्पीच बहुत ही जोशीली होती है। लोगों को प्रेरित करने का उनका तरीका बहुत ही लाजवाब है। आज हम हर्षवर्धन जैन के विचार आप सभी के लिए लेकर आए हैं ताकि आप उन्हें पढ़ें, उनसे प्रेरित रहें और सफलता की राह में आगे बढ़े।

हर्षवर्धन जैन मोटिवेशनल कोट्स

1- “जिसके लिए सब दरवाजे बंद हो जाते हैं, प्रकृति उसके लिए नया दरवाजा खोल देती है।”

harshvardhan jain motivational quotes, harshvardhan jain quotes,

सीख: अवसर हर किसी को मिलते हैं, ऐसा नहीं है कि कोई इंसान जीवन में हार जाए और फिर उसे दोबारा मौका ही ना मिले। जब भी आपको लगे कि अब कुछ नहीं होने वाला, सब कुछ खत्म हो गया है, बस इंतजार करें, कोई ना कोई रास्ता जरूर निकल आएगा।

2- “जिस व्यक्ति के जीवन में लक्ष्य का अभाव होता है, वो व्यक्ति जीवित नहीं है।”

सीख: बिना लक्ष्य का जीवन जीने लायक नहीं है जिस व्यक्ति के पास कोई लक्ष्य ही नहीं है वह जीवन में क्या करेगा। जीवन को मनोरंजन और अर्थपूर्ण बनाने के लिए लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है।

3- “इस संसार में सबसे दिवालिया इंसान वो है जिसने अपना जोश और उत्साह खो दिया।”

सीख: आर्थिक रूप से दिवालिया होना या सफल होना उतना बड़ा नुकसान नहीं होता जितना कि अपने अंदर के जोश और जुनून को को देने से होता है। अपने लक्ष्य और सपनों को पूरा करने के लिए हमारे अंदर जोश और उत्साह होना जरूरी है क्योंकि यह वह शक्ति है जो हमें अंदर से मजबूत बनाती है। परिस्थितियां चाहे जैसी हों, अगर हमारे अंदर जोश जिंदा है, तो रास्ता जरूर मिलेगा।

4- “अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो फोकस अपने काम पर करो लोगों की बातों पर नहीं।”

harshvardhan jain motivational quotes, harshvardhan jain quotes,

सीख: लोगों का काम होता है बातें बनाना। वह हर परिस्थिति में आपके खिलाफ कुछ ना कुछ बातें बनाते ही रहेंगे। अगर जीवन में सफल होना है, सुकून पाना है तो हमें दूसरों की बातों को अनसुना करके अपने लक्ष्य और अपने काम पर फोकस करना चाहिए।

5- “ताकतवर वही होता है जिसके शब्दों में दूसरों को अपना भविष्य दिखने लग जाए।”

सीख: ताकत सिर्फ शरीर में नहीं होती है बल्कि शब्दों में भी होती है। अगर आपकी बातों से लोगों का जीवन बदल सकता है और वह अपने भविष्य को संवार सकते हैं तो आपसे ज्यादा ताकतवर इंसान कोई नहीं है।

6- “भाग्य भी उनका साथ देता है जो अपनी जिम्मेदारी खुद उठाने की आदत बना लेते हैं।”

सीख: हर्षवर्धन जैन का विचार सीखाता है कि जो इंसान दूसरों के भरोसे ना बैठकर अपने काम की जिम्मेदारी खुद उठाता है वह अपने भाग्य को भी अपने साथ कर लेता है। अपने भाग्य को अगर अपने साथ करना है तो अपनी जिम्मेदारियां को खुद उठना सीखो।

7- “लकीर के फकीर मत बनो कुछ बड़ा करो क्योंकि लीक से हटकर किये गए काम सनसनी फैलाते ही हैं।”

harshvardhan jain motivational quotes, harshvardhan jain quotes,

सीख: हर बार पुराने बने रास्तों और दूसरों के बने रास्तों पर चलकर आप अपनी अलग पहचान नहीं बना सकते। कुछ बड़ा करने के लिए आपको लीक से हटकर सोचा होगा और जोखिम उठाना होगा तभी आप असाधारण सफलता और पहचान पा सकते हैं। इस दुनिया में असली पहचान उन्हीं लोगों की होती है जो भीड़ से हटकर कुछ अलग करते हैं और अपना नाम बना लेते हैं।

Harshvardhan Jain Quotes for Success in Life

8- “SUCCESS ki sabse khaas baat hai ki vo mehnat karne waalon par fida ho jaati hai.”

सीख: बिना मेहनत के सफलता नहीं मिल सकती। जब तक आप मेहनत नहीं करेंगे तब तक सफल नहीं हो सकते। मेहनत करने का मतलब सिर्फ शारीरिक रूप से परिश्रम करना नहीं होता बल्कि दिमागी रूप से नए-नए ideas लाना और उन्हें सक्सेसफुल बनाना भी मेहनत होती है इसलिए मेहनत करते रहो।

9- “Koshish karo, baar baar karo, hazaar baar karo aur itni baar karo ki safalta taandav macha de.”

10- “मेहनत और अनुभव की भट्टी में जो तपते हैं, दुनियाँ के बाजार में वही सिक्के चलते हैं।”

harshvardhan jain motivational quotes, harshvardhan jain quotes images,

11- “जिनके पास सपने नहीं होते हैं, उनके पास सफलताओं से भरी हुई उपलब्धियां भी नहीं होती हैं।”

सीख: बड़े सपने ही हमें आगे बढ़ने की दिशा और एक उद्देश्य देते हैं। सपने ही लक्ष्य बनाने की पहली सीढ़ी होते हैं। हर विचार एक सपना होता है और उसकी सफलता एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है इसलिए बड़े सपने देखने से ना डालें सपने देखे लक्ष्य बनाएं और जीवन में उपलब्धियां पाएं।

12- “हजार भेड़ों को भगाने के लिए एक शेर की दहाड़ ही काफी है, दुनिया हिलाने के लिए एक दहाड़ता विचार ही काफी है।”

13- “जब हाथी अपनी ताकत दिखाता है, लोग उसे पागल कहते हैं, जब इंसान अपनी ताकत दिखाता है, लोग उसे सफल कहते हैं।”

सीख: हाथी जैसा विशालकाय जानवर जब अपनी ताकत दिखाता है तो लोग उसे पागल कहते हैं क्योंकि हाथी की ताकत के आगे कोई नहीं टिक पाता। इसी तरह जब कोई साधारण व्यक्ति अपनी ताकत का सही इस्तेमाल करके असाधारण लक्ष्य को पा लेता है और सफल बनता है तो दुनिया उसके गुणगान गाती है। यहां पर किसी व्यक्ति की ताकत से मतलब है उसके सपने, उसकी मेहनत, उसकी महत्वाकांक्षाएं जो उसे सफल बनाती हैं।

14- “लिखे हुए लक्ष्य खिंची हुई तलवार की तरह होते हैं, लक्ष्य लिख दिया मतलब आधा युद्ध जीत लिया।”

Harshvardhan Jain Motivational Quotes

15- “देना शुरू कर दो, आना खुद शुरू हो जाएगा इज्जत भी और दौलत भी।”

harshvardhan jain quotes images, हर्षवर्धन जैन के प्रेरणादायक विचार,

सीख: हर्षवर्धन जैन का प्रेरणादायक विचार सीखाता है कि जीवन में जब आप किसी को कुछ दोगे, बदले में वही चीज आपको भी मिलेगी फिर चाहे वो इज्जत हो या दौलत। लेकिन हम लोगों की सोच ऐसी होती है कि हम सिर्फ लेना जानते हैं देना नहीं। कोई भी व्यक्ति जो सफल होता है, पैसे वाला होता है।

वह दान पुण्य करने में ज्यादा विश्वास नहीं रखता और सोचता है कि हर चीज मुझे मिले। इसी तरह बहुत से सफल लोगों में घमंड होता है, वह हर किसी को अपने से छोटा समझते हैं उन्हें इज्जत नहीं देते। याद रखें की अगर आपको सही मायने में इज्जत और दौलत चाहिए तो इन्हें पाने से पहले थोड़ा देना भी सीखें।

16- “यदि हम “बेहतर” नहीं बन रहें हैं तो “बदतर” अपने आप बन जाएंगे।”

सीख: यदि हम अपने आप में कुछ सुधार नहीं कर रहे हैं, कुछ नया नहीं सीख रहे हैं, अपनी स्किल्स को डेवलप नहीं कर रहे हैं तो हम बेहतर नहीं बल्कि और भी बदतर बन रहे हैं। इंसान के रूप में अपनी बुद्धि का विकास, अपनी परिस्थितियों का विकास, अपने समाज का विकास करना ही हमें बेहतर बनाता है।

17- “बाहर की चुनौतियों से नहीं हम अपनी अंदर की कमजोरियों से हारते हैं।”

18- “जिसे चाहत होती है आसमान में उड़ने की, उसे बार-बार गिरना भी मनोरंजक लगता है, जीवन रोमांचक होने लगता है।”

सीख: जो लोग अपने सपनों की लंबी उड़ान उड़ना चाहते हैं, अपने लक्ष्यों को हर हाल में पाना चाहते हैं और जो चाहते हैं कि वह जीवन में बड़ा नाम और पैसा कमाए। वह बार-बार हार कर भी अपने लक्ष्यों के पीछे लगे रहते हैं और उनका गिरना उन्हें कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाता है।

19- “जिन्हें सम्भावना ढूंढने की ललक नहीं होती है, उन्हें अवसरों का झुंड कभी दिखाई नहीं देता है।”

harshvardhan jain quotes images, हर्षवर्धन जैन के प्रेरणादायक विचार,

I Hope Harshvardhan Jain motivational quotes आपको जीवन कुछ achieve करने की प्रेरणा दें। ऐसे ही और भी motivational thoughts पढ़ने के लिए इस blog से जुड़े रहें।

Leave a Comment