20 Dhirubhai Ambani Motivational Quotes for Life and Success

रिलायंस इंडस्ट्रीज को जिस रूप में आज हम सब देख रहे हैं इसकी शुरुआत धीरूभाई अंबानी की सोच से ही हुई थी। वह हम सभी के लिए प्रेरणा का एक स्रोत है।

आज इस पोस्ट के जरिए हम आपके साथ Dhirubhai Ambani Motivational Quotes in Hindi लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप जानेंगे कि जीवन में सफल होने के लिए किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है। उससे पहले हम थोड़ा उनके जीवन के बारे में जान लेते हैं।

धीरुभाई अंबानी कौन थे?

धीरूभाई अंबानी भारत के सबसे सफल और प्रभावशाली उद्योगपतियों में से एक थे। उनका असली नाम धीरजलाल हीराचंद अंबानी था। उनका जन्म 28 दिसंबर सन 1932 में गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था और उनका स्वर्गवास 6 जुलाई, 2002 को मुंबई में हुवा था।

उन्होंने ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुरुआत करी थी। जिसकी शुरुवात उन्होंने 1966 में करी। उस वक्त इसे Reliance Commercial Corporation के नाम से जाना जाता था। इन्होंने काम की शुरुआत कपड़े के व्यापार से करी। रिलायंस द्वारा बनाए गए कपड़े के ब्रांड ‘Vimal’ ने उस वक्त देश भर में बहुत लोकप्रियता हासिल करी।

उनकी मृत्यु के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज को उनके बेटों अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी में बांट दिया गया था। आज के समय में रिलायंस भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है और इसका कारोबार पेट्रोलियम, रिफाइनरी, टेलीकॉम, और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे हर क्षेत्र में फैला हुआ है।

Dhirubhai Ambani Quotes For Life

1- अगर आप अपने सपनों को स्वयं पूरा नहीं करोगे; तो कोई और आपको, अपने सपनों को पूरा करने के लिए काम पर रख लेगा।

dhirubhai ambani quotes in hindi, dhirubhai ambani motivational quotes,

यह विचार हमें सिखाता है कि हमें अपने सपनों या लक्ष्यों को पूरा करना है तो उसके लिए हमें स्वयं जिम्मेदारी लेनी होगी और अगर हम ऐसा नहीं करते तो दूसरे हमें अपने सपने पूरे करने के लिए काम पर रख लेंगे, जिसका मतलब है नौकरी। धीरूभाई अंबानी का विचार इस बात पर जोर देता है कि दूसरों की नौकर मत बनो बल्कि खुद मालिक बनो।

2- नकारात्मक शक्तियों को हमेशा उम्मीद, आत्मविश्वास और दृढ़ विश्वास के साथ चुनौती दो।

3- हमारे Dreams, बड़े होने चाहिए। हमारी Ambitions, ऊंची होनी चाहिए। हमारी Commitment, गहरी होनी चाहिए और हमारे Efforts, बहुत अधिक होने चाहिए।

यह विचार हमें सिखाता है कि जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए हमारे सपने भी बड़े होने चाहिए और उन सपनों को पूरा करने के लिए हमारी महत्वाकांक्षाएं भी बड़ी होनी चाहिए साथ ही हमारी मेहनत और उनके प्रति कमिटमेंट भी गहरा होना चाहिए।

4- कभी हिम्मत मत हारो। साहस ही मेरा विश्वास है।

यह विचार हमें सिखाता है कि हमें नाकामयाबी के डर से कभी हार नहीं माननी चाहिए और हिम्मत नहीं हरनी चाहिए बल्कि खुद को यह विश्वास दिलाना चाहिए कि हम जीवन में कुछ भी अचीव कर सकते हैं।

5- जो लोग अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखते हैं वो पूरी दुनिया को जीत सकते हैं।

6- जो चीज मुझे उत्साहित रखती है वह है Achievement और कुछ कठिन कार्य करना।

dhirubhai ambani quotes in hindi, dhirubhai ambani motivational quotes,

7- हमारा लक्ष्य हमारी पहुंच के अंदर होना चाहिए ना की हवा में।

dhirubhai ambani quotes in hindi, dhirubhai ambani motivational quotes,

यह विचार सीखाता है कि हमें लक्ष्य ऐसे बनाने चाहिए जिन्हें हम पूरे कर सके ना कि ऐसे लक्ष्य जो हमारी पहुंच से बहुत बाहर हो और जिन्हें हम पूरे ही ना कर पाए।

8- “नहीं”, एक ऐसा शब्द है जिसे में हमेशा ही अनसुना कर देता हूं।

9- हमें हमेशा Best के लिए जाना चाहिए। Quality के साथ कभी Compromise ना करें। अगर Best नहीं है तो Reject करें।

Dhirubhai Ambani Motivational Quotes for Success

10- कठिन परिस्थिति का सामना करते हुए भी अपने लक्ष्यों का पीछा करें और बाधाओं को अवसरों में बदलें।

यह विचार हमें सिखाता है कि कठिन परिस्थितियों को पार करके ही हम अपने लक्ष्यों तक पहुंच सकते हैं और आने वाली समस्याओं को अवसर में बदल सकते हैं।

11- कुछ कमाने के लिए, आपको calculated Risk लेना ही पड़ेगा।

Dhirubhai Ambani Motivational Quotes for Life and Success

बिना रिस्क लिए जीवन में ज्यादा पैसा नहीं कमाया जा सकता और रिस्क हमेशा बिजनेस में ही लिया जाता है। नौकरी करने वाला व्यक्ति सीमित रहता है लेकिन जो व्यक्ति रिस्क लेता है, कारोबार करता है वही जीवन में अधिक कमाता है।

12- वो जो सपनें देखने की हिम्मत रखते हैं उनके लिए जीतने को पूरी दुनिया है।

13- अगर आप किसी काम को determination और perfection के साथ करेगें तो सफलता आपके पीछे रहेगी।

14- बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे की सोचो। आपके विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है।

Dhirubhai Ambani Motivational Quotes for Life and Success

15- सच्ची entrepreneurship सिर्फ Risk लेने से ही आती है।

16- तुम गरीब पैदा हुवे ये तुम्हारी गलती नही है लेकिन अगर तुम उस गरीबी में ही मर गए तो ये तुम्हारी गलती है।

धीरूभाई अंबानी प्रेरणादायक विचार यह सिखाता है कि कोई भी व्यक्ति जो गरीब पैदा होता है उसमें उसकी गलती नहीं है बल्कि अगर वह वैसे ही इस परिस्थिति में रहे और सारा जीवन गरीबी में ही निकाल दे तो यह 100% उसकी ही गलती है। हर इंसान को मेहनत करनी चाहिए पैसे कमाने चाहिए अपने आप को गरीबी से ऊपर उठाना चाहिए।

जो व्यक्ति गरीब पैदा होता है और इस बात का रोना रहता है, मेहनत नहीं करता तो उसके आने वाली पीढ़ी भी गरीब ही रह जाती है इसलिए अगर आप यह सोचते हैं कि आप औरों की तुलना में गरीब हैं तो ज्यादा मेहनत करें, पैसे कमाए, पैसे की बचत करें, जहां भी पैसा कमाने का मौका मिले वहां से पैसा कमाए और खुद को अमीर बनाएं।

17- मेरी सफलता का राज है, महत्वकांक्षा रखना और दूसरों के माइंड को जानना।

18- असफल होने के बावजूद आपने मनोबल को हमेशा ऊंचा रखें। अंत में आप सफलता को जरूर पा लेंगे।

19- मैं अपनी आंखिरि सांस तक काम करूंगा। Retire होने की सिर्फ एक ही जगह है – शमशान घाट।

20- अगर आप रुक कर हर भौंकने वाले कुत्ते पर पत्थर मारते रहोगे तो आप अपनी मंज़िल तक कभी नहीं पहुंच पाओगे। बेहतर है अपने पास Biscuit रखें और आगे बढ़ते रहें।

यह विचार सिखाता है कि जब हम किसी काम की शुरुआत करते हैं तो हमें ऐसे लोग मिलते हैं जो हमें आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश करते हैं हमारे मनोबल को तोड़ते हैं। ऐसी बातें करते हैं जिससे हमारा विश्वास कम हो और हम अपनी मंजिल से भटक जाए। ऐसे लोगों से हमें दूर रहना चाहिए और उन्हें इग्नोर करके अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहना चाहिए।

I hope Dhirubhai Ambani Motivational Quotes आपको पसंद आए हो और साथ ही आपने इनसे कुछ अच्छा सीख हो। ऐसे ही और भी मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें।

People Also Ask

1- धीरूभाई अंबानी की मृत्यु कैसे हुई?

Ans- उनकी मृत्यु 6 जुलाई 2002 को मुंबई के Breach Candy Hospital में दूसरी बार Brain Stroke पड़ने की वजह से हुई थी। वो दो हफ्ते तक कोमा में रहे और फिर उनकी मृत्यु हो गई।

2- धीरूभाई अंबानी कितने पढ़े थे?

Ans- धीरूभाई अंबानी ने ज्यादा पढ़ाई नही करी और जानकारी के अनुसार उन्होंने 10th या फिर 11th तक ही शिक्षा ग्रहण करी।

3- धीरूभाई अंबानी के पिता का नाम क्या था?

Ans- धीरूभाई अंबानी के पिता का नाम हीराचंद गोवर्धनभाई अंबानी था।

4- धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस कितनी है?

Ans- जानकारी के अनुसार LKG–UKG से कक्षा 7 तक की फीस लगभग 1,70,000 से 2,04,000 प्रति वर्ष है। कक्षा 8 से 10 तक के लिए लगभग ₹5,90,000 प्रति वर्ष और कक्षा 11–12 (IBDP) के लिए लगभग 9,65,000 प्रति वर्ष।

Leave a Comment