4 Big Mistakes to Avoid as a Student (In Hindi)

जो उम्र पढ़ाई की होती है उसमें कुछ students पढ़ाई के अलावा वह हर चीज करते हैं जो नहीं करनी चाहिए और जब वो जीवन में आगे बढ़ जाते हैं, पढ़ाई का वह समय निकल जाता है तो उस वक्त उन चीजों का अफसोस होता है तब समझ आता है की काश school time में या college time में मन लगाकर पढ़ लिया होता।

Mistakes to Avoid as a Student या यह बातें स्कूल लाइफ या college life के दौरान कभी भी समझ में नहीं आती और जब समझ में आती हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। दोस्तों, आज की इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताऊंगा जो हमें As a Student नहीं करनी चाहिए।

अपने विद्यार्थी जीवन के दौरान मैंने खुद ये गलतियां करी, जिनका नुकसान मुझे आज उठाना पड़ रहा है। अब समझ में आता है कि काश उस समय ध्यान पढ़ाई पर दिया होता। अपने जीवन के अनुभव से यह बातें मैं इस पोस्ट के जरिए शेयर कर रहा हूं ताकि हर स्टूडेंट इन्हें पड़े और समझे कि यह गलतियां पढ़ाई के दौरान नहीं करनी है। चाहे आप स्कूल में है या फिर कॉलेज में इन्हें करने से बचना चाहिए।

Mistakes to Avoid as a Student In Hindi

अगर आप एक student हैं तो इन गलतियों पर ध्यान जरूर दें। आपका बच्चा, भाई, बहिन, कोई भी इस वक़्त school में है, college में है तो यह बातें उनके साथ शेयर करें, ताकि उन्हें समझ में आये की student का समय कितना कीमती है, उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

mistakes to avoid as a student, mistakes to avoid in school,

1- सिर्फ पास होने के लिए पढ़ना।

बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो खुद को पढ़ाई में एवरेज मान कर चलते हैं और उनका aim सिर्फ पास होना होता है। आप भले ही बहुत ज्यादा होशियार हों या बहुत ज्यादा एवरेज, आपके मन में यह बात बिल्कुल भी ना रखें कि आपको सिर्फ पास होना है क्योंकि अब समय कंपटीशन का है।

आप जितने अच्छे नंबरों से पास होंगे उतना ही फायदा आपको आगे कॉलेज में या जॉब में मिलेगा। हां यह बात अलग है कि आपका कोई फैमिली बिजनेस है और पढ़ाई के बाद आपने वही ज्वाइन करना है, तब आपकी एक सोच हो सकती है कि आपको सिर्फ पास होना है।

लेकिन अगर अपने जीवन में कुछ करना है, कुछ बनना है और दूसरों को दिखाना है कि आप भी कुछ कर सकते हैं तो सिर्फ पास होने के ना पड़े। मेहनत करें, पढ़ाई कोई बहुत ज्यादा कठिन नहीं होती, कमजोर से कमजोर बच्चा भी मेहनत करके सफल हो सकता है।

आज के समय में दुनिया डिजिटल है, ट्यूशन के बहुत ज्यादा ऑप्शंस हैं, ऑनलाइन पढ़ाई, ऑफलाइन पढ़ाई बहुत सारे तरीके हैं जिनसे एक स्टूडेंट पढ़ाई कर सकता है और अपने आप को एवरेज से एक्सीलेंट बन सकता है।

2- नशे और GF/BF के चक्कर में पड़ना।

स्कूल लाइफ बहुत ही अलग होती है। यहां हर चीज का अनुभव करने का मौका मिलता है। जिसमे कुछ चीजें अच्छी होती है तो कुछ बुरी। जो विद्यार्थी अच्छी चीजों की तरफ जाता है वह जीवन में कुछ ना कुछ कर जाता है लेकिन जो विद्यार्थी बुरी चीजों में फंस जाता है उसका भविष्य बर्बाद हो जाता है।

फालतू की चीजे या बुरी चीजों से मतलब है नशा करना, लड़की बाजी करना या गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड के चक्कर में खुद को बर्बाद कर लेना। आप खुद देखते होंगे कि छोटे-छोटे बच्चे बीड़ी, सिगरेट, शराब और अन्य तरह के नशों को ट्राई करते हैं।

ऐसा करते-करती जो स्टूडेंट उस चीज का आदी हो जाता है उसका मन ना ही पढ़ाई में लगता है और ना ही परिवार में, जिससे उसका भविष्य बर्बाद हो जाता है। ऐसे ही कोई स्टूडेंट अगर लड़कियों के चक्कर में पड़ जाता है या पढ़ाई को छोड़कर प्यार के पीछे भागता है तो उसका भविष्य भी वैसे ही बर्बाद हो जाता है।

Students का आशिकी के चक्कर में सुसाइड करना, लड़कियों के चक्कर में लड़ाई झगड़ा करना, यह सब उनकी पढ़ाई को तो प्रभावित करता ही है साथ ही उनके भविष्य को मिट्टी में मिला देता है। अगर आप एक विद्यार्थी के रूप में बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं, अच्छे नंबरों से पास होना चाहते हैं तो इन सब फालतू की चीजों से दूर रहें, यह चीज सिर्फ दिखने में अच्छी लगती है इनका असर बहुत बुरा होता है।

3- सोशल मीडिया और online gaming में ज्यादा समय बिताना।

आज के समय में छोटे से छोटा बच्चा भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है। Corona काल से विद्यार्थियों को online study के चक्कर में phone की ऐसी आदत पड़ गयी है की अब उनका ज्यादा समय social media में बर्बाद हो रहा है। Students को पढ़ाई के साथ साथ Facebook, Instagram, YouTube में short videos देखने की आदत पड़ चुकी है।

दोस्तों, अगर आप ऐसी मानसिक स्थिति में हैं जहां आप चीजों को समझते हैं और दूसरों को समझा सकते हैं तो मैं आपसे यही कहूंगा कि सोशल मीडिया से उचित दूरी बनाकर रखें। इसका एक टाइम टेबल बनाएं की कब आपको सोशल मीडिया इस्तेमाल करना है।

सोशल मीडिया से समय बहुत बर्बाद होता है जो की एक स्टूडेंट के लिए बहुत ही बुरा है। Social Media का use करें लेकिन उसकी एक सीमा तय करें। दिन भर फेसबुक, ट्विटर या यूट्यूब पर वीडियो या चैटिंग करने से आपका भविष्य बेहतर नहीं होगा इसलिए पढ़ाई पर फोकस करें और इन चीजों को कम समय दें।

Social Media के अलावा online gaming की लत भी भविष्य बर्बाद कर देती है। आज कल के students Free Fire और PubG जैसे games को अपनी पढ़ाई से ज्यादा importance दे रहें। ऐसे गेम्स की लत्त हमारे mind और behaviour को बिगाड़ती है। कोई भी गेम चाहे वो online हो या offline अगर उसको खेलने से आपका भविष्य बर्बाद हो सकता है तो उसे सिर्फ time pass के लिए खेलें, वर्ना उसका नुकसान बहुत भारी हो सकता है।

4- पढ़ाई से ज्यादा दोस्तों के साथ टाइम बिताना।

स्कूल टाइम में बहुत से दोस्त बनते हैं। हर क्लास में एक नया दोस्त बन जाता है। दोस्ती करना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन दोस्ती जब जरूरत से ज्यादा हो जाए तो यह भी आपकी पढ़ाई में असर डालती है। दोस्तों से मिलना, उनके संग घूमना, बातें करना, हमारे mind को tension free रखता है लेकिन कई बार इसकी आदत ऐसी पड़ जाती है कि हम हर वक्त दोस्तों के साथ रहना चाहते हैं,

उन्हीं के साथ टाइम बिताना चाहते हैं, इसके चक्कर में हम पढ़ाई छोड़ देते हैं और दोस्तों के संग इधर-उधर घूमने निकल जाते हैं या फालतू की चीजों में समय बिताते हैं। दोस्तों, स्टूडेंट के रूप में आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है। आपके दोस्त भी आपकी तरह स्टूडेंट है, एक दूसरे को समझें और मिलने का एक समय रखें।

स्कूल में तो आप मिलते ही हैं, घर में फोन में बात कर ले, उसके अलावा रोज रोज मिलकर समय बर्बाद नहीं करना है। ज्यादा दोस्त भी ना बनाएं, दोस्तों के साथ घूमना, बेमतलब की पार्टी करना, इन सब चीजों से सिर्फ टाइम वेस्ट होता है। अच्छे दोस्त बनाएं, कभी कभी मिलें, ऐसे दोस्त बनाएं जो आपकी तरह हो, जिन्हें पढ़ने का भी शौक हो, जो पढ़ाई की बातें भी करते हो। अच्छे दोस्त बनाएं और खुद भी एक अच्छा दोस्त बनें।

दोस्तों, ये चार बड़ी गलतियां हैं जो As a student मैं मानता हूं कि हमें नहीं करनी चाहिए। अगर आप भी इनमें से कोई गलती कर रहे हैं तो अपने आप को समय रहते संभाल लें। ऐसा ना हो कि कुछ समय बाद या भविष्य में इस बात को लेकर आप पछताएं और ये सोचें की काश स्कूल टाइम में ऐसा ना किया होता और focus पढ़ाई पर रखा होता।

अगर आप अभी स्कूल में है या कॉलेज में है तो आपको मेरी यह बातें फालतू लगेंगी और आप सोचेंगे कि ऐसा कुछ नहीं होता, लेकिन भविष्य हर बात का जवाब देता है, इसलिए ऐसी गलतियां या इन गलतियों को करने से बचें क्योंकि एक विद्यार्थी के रूप में आपका समय कीमती है, उसे बर्बाद ना करें। मन में ठान कर चलें कि आपके जीवन में कुछ करना है और पढ़ाई ही आपको सफलता तक ले जाएगी।

उम्मीद है कि Mistakes to Avoid as a Student कि हमारे यहां पोस्ट आपको पसंद आए इस पोस्ट से जुड़े आपकी कोई विचार हूं तो कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें।

Leave a Comment