A Wise Teacher – Life Changing Motivational Story in Hindi

हमारी सोच हमारे जीवन को बदलती है। हम जैसा सोचते हैं वैसा ही बनते हैं। जब हम negative चीजों के बारे में ज्यादा सोचते हैं तो हमारे जीवन में negative ही होता है साथ ही अगर positive चीजों पर ज्यादा फोकस करते हैं तो हमारे साथ positive ही होता है।

आज की मोटिवेशनल स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है। इस कहानी को पढ़कर आप यह समझेंगे कि आप किन चीजों पर ज्यादा फोकस करते हैं, पॉजिटिव या नेगेटिव। ये कहानी हमारी negative और positive सोच के ऊपर है।

वैसे तो एक इंसान के रूप में हमारा focus ज्यादातर negative चीज़ों पर ही रहता है और वो चीज़ें हमारी लाइफ में कैसा असर डालती है इस Life changing motivational story से आप समझ जाएंगे। इस प्रेरणादायक कहानी छोटी सी को एक बार जरूर पढ़ें।

A Wise Teacher – Life Changing Motivational Story

यह कहानी एक ऐसे टीचर की है जो हमेशा अपने students को कुछ ना कुछ नया सीखाते रहते थे। एक दिन वह क्लास में आए और अचानक अपने students से बोले, “बच्चों, मैं आज आप सभी का एक सरप्राइज टेस्ट लूंगा।”

सरप्राइज टेस्ट का नाम सुनते ही बच्चे घबरा गए क्योंकि उन्हें इसके बारे में पहले कुछ भी नहीं बताया गया था। घबराहट में बच्चों ने अपनी किताबें निकाली और फटाफट पढ़ने लगे। टीचर ने जो कुछ भी पढ़ाया था वह उसे जल्दी-जल्दी रटने लगे।

बच्चों को ऐसा करत देख टीचर ने कहा कि पढ़ने की कोई जरूरत नहीं है और ना ही इसका कोई फायदा है। मैं question paper पहले से ही बना कर लाया हूं और आप सभी के सामने रख रहा हूं। जब सबको पेपर मिल जाए, तभी आप उसे पलट कर देखिएगा।’

सारे पेपर बाँट दिए गए और जैसे ही बच्चों ने paper पलट कर देखा तो उसमे एक भी question नहीं था बल्कि White paper के बीच में एक black dot बना हुवा था।”

बच्चे confuse हो गए और टीचर से बोले, “Sir, इसमें तो कोई question ही नहीं है, तो हम answer किस चीज़ का देंगे।”

Teacher बोले, ‘जो कुछ भी है, यही है। आपको बस इसी के बारे में लिखना है। इसके लिए आपके पास सिर्फ 10 मिनट हैं।’

बच्चों को कुछ समझ में नहीं आया, वो पेपर को देखते रहे जो भी उनके मन में आया वह लिखने लगे। जैसे ही 10 मिनट पूरे हुए टीचर ने पेपर जमा करवाए और चेक करने लगे। पेपर चेक करते-करते उन्होंने नोटिस किया की लगभग सभी बच्चों ने उस black dot को अपनी-अपनी तरह से समझाने की कोशिश की थी।

सभी बच्चों की answer sheet देखने के बाद वह बड़ी गंभीरता से बोले, “इस टेस्ट का आपकी पढ़ाई से कोई लेना-देना नहीं है और ना ही मैं इसके कोई Number देने वाला हूं। मैं बस आपको यह समझाना चाहता हूं कि इस पूरे पेपर का 99% हिस्सा white है पर आप में से किसी ने भी उसके बारे में नहीं लिखा बल्कि हर किसी ने उस ब्लैक डॉट के बारे में लिखा जो कि इस पेपर का मात्र 1% है।

यही चीज़ हमारी जिंदगी में भी होती है। हम अपनी जिंदगी में भी उन एक परसेंट चीजों के बारे में ज्यादा सोचते हैं जिनसे हमें दुख, समस्याएं और तकलीफें होती हैं और उन 99% चीजों को ignore करते हैं जिनसे हमारा जीवन बेहतर बनता है, खुशहाल बनता है।

इस मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी से मिलने वाली सीख –

हमारे जीवन में आने वाली समस्याएं, दुख, तकलीफ हमारे जीवन का एक छोटा सा हिस्सा होती है लेकिन हम अपना फोकस सिर्फ उन्हीं पर करते हैं। कोई इस बात से परेशान है कि उसकी शकल अच्छी नहीं है, कोई इस बात से परेशान है कि उसका भविष्य कैसा होगा, कोई अपने करियर को लेकर चिंता में है, कोई यह सोचकर चिंता में है कि वह ज्यादा पैसे कैसे कमाए।”

बच्चों को समझाते हुए टीचर आगे कहते हैं कि “इस जीवन में हम सभी को बहुत कुछ मिला है पर हमारा फोकस उन्हीं एक दो चीजों के बारे में ज्यादा होता है जो हमें नहीं मिली हैं। जो कुछ भी हमारे पास है, उसके लिए हम कभी ऊपर वाले को धन्यवाद नहीं देते। हम हमारे परिवार, अच्छे दोस्तों, किसी के लिए भी शुक्रगुजार नहीं होते।

हम जीवन की उन 99 परसेंट चीजों की तरफ ध्यान नहीं देते हैं, जो सचमुच हमारे जीवन को अच्छा बनाती हैं। बल्कि हम सिर्फ अपने जीवन की उन 1 परसेंट चीज़ों पर ध्यान देते हैं जिनकी वजह से हमारी life में सिर्फ दुःख होता है।

हम हमेशा negative चीज़ों पर ज्यादा focus करते हैं, और positive चीज़ों पर ध्यान ही नहीं देते। इसलिए उन चीज़ों पर ज्यादा फोकस करें जो आपके पास हैं, कम हैं या ज्यादा इस बारे में ना सोचे। कभी भी दूसरों को देखकर ये ना सोचें कि उनके पास बहुत कुछ है और मेरे पास कुछ नहीं है।

ऊपर वाले ने जो कुछ भी आपको दिया है वह आपकी खुशियों के लिए बहुत है। जीवन को खुशियों से जिए दूसरों के पास क्या है क्या नहीं है उस पर फोकस करने के बजाए अपने जीवन पर ध्यान दें। Positive सोच रखें और Negative thinking से बचें।

आशा करता हूं यह छोटी सी मोटिवेशनल स्टोरी आपको पसंद आए। ऐसी ही और भी प्रेरणादायक हिंदी कहानी पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें।

Leave a Comment