Story on Happiness के जरिये हम ये बताना चाहते हैं की इस दुनिया में हर इंसान एक सुखी जीवन चाहता है, कोई नहीं चाहता कि उनके जीवन में दुख आए, परेशानी आए या कोई भी समस्याएं आए।
समस्याएं या परेशानी हमारे जीवन में दुख का कारण होती है और उनसे निपटना हमें खुशियों की तरफ ले जाता है लेकिन जब समस्याएं हद से ज्यादा बढ़ जाती हैं या परेशानियां हद से ज्यादा बढ़ जाती हैं तो यह हमारी खुशियों को खा जाती हैं और हमारे जीवन में रह जाता है तो सिर्फ दुख।
अपने दुखों से पीछा छुड़ाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता लेकिन खुद को खुश रखना आसान है। खुश रहना हमारी सोच पर निर्भर करता है। कई बार हम अपनी सोच को ऐसा बना लेते हैं की हमें अपने आस पास सिर्फ दुःख और परेशानियां ही दिखाई देती हैं, जिनकी वजह से हम खुद को खुश रखने के बजाए खुद को दुखी कर लेते हैं।
इसके विपरीत कई बार हम खुशियों की तलाश में इतना खो जाते हैं की हमे असली ख़ुशी कभी मिल ही नहीं पाती। खुशियों के पीछे लगातार भागते रहना या फिर अपने दुखों में ही जिंदगी को जीना, दोनों ही परिस्थितियां हमारे लिए अनुकूल नहीं होती। कई बार खुशियों के पीछे भागते रहना भी हमारे दुखों का कारण बन जाता है।
आपके जीवन से दुखों को दूर करने और खुशियों का सही मतलब समझाने के लिए हम आपके लिए एक Short hindi story on Happiness लेकर आए हैं। ये मोटिवेशन स्टोरी आपको खुश रहना और खुशियों का सही मतलब सिखाएगी।
हम सारी जिंदगी खुशियों के पीछे भागने में ही बिता देते हैं या ऐसी चीजों में खुशियां ढूंढते रहते हैं जिनका हमसे कोई वास्ता नहीं होता और अंत में हमें एहसास होता है की जिन खुशियों के पीछे हम भागते रहे वो तो हमारे आस-पास ही थी।

An Old Man – Short Hindi Story on Happiness
ये कहानी एक ऐसे बूढ़े व्यक्ति की है जो हमेसा उदास व दुखी रहता था। वो अक्सर चीज़ों के बारें में complain किया करता, लोगों से बेवजह लड़ता झगड़ता। जिस गांव में वो रहता था वहां के लोग उससे बहुत परेशान थे क्यूंकि वो ना तो खुद खुश रहता और ना ही दूसरों को खुश रहने देता।
जैसे जैसे उसकी उम्र बढ़ती जा रही थी उसका behaviour और भी ज्यादा complaining और negative हो गया। गांव वाले उसे Avoid करने लगे, लोगों ने उससे मिलना-जुलना, बातचीत करना बंद कर दिया।
वह बूढ़ा व्यक्ति अब अकेले रहने लगा। कुछ साल ऐसे ही बीत गए। लोगों ने उससे मतलब रखना छोड़ दिया, फिर अचानक गांव में यह बातें फैलने लगी कि वह बूढ़ा व्यक्ति अब खुश रहने लगा है, अब वो हर किसी से ख़ुशी-ख़ुशी मिलता है, लड़ाई झगड़ा भी नहीं करता, उसने चीज़ों के बारे में कम्प्लेन करना भी छोड़ दिया है।
बहुत से लोगों को इन बातों पर विश्वास नहीं हुआ और पूरी सच्चाई जानने के लिए वह उस व्यक्ति से मिलने आए। जब वह उसके घर आए तो उन्होंने देखा कि वह बहुत शांत हो गया है उसने उनका अच्छे से आदर सत्कार किया, खुशी खुशी उनसे बातें करी। बातों ही बातों में किसी ने उससे पूछा कि “तुम्हारे साथ अचानक ऐसा क्या हुआ की तुम खुश रहने लगे हो?”
वो बूढ़ा व्यक्ति मुस्कुराते हुए बोला, “मैं सारी जिंदगी खुशियों के पीछे भागता रहा, अपनी खुशियां दूसरों में ढूंढ़ता रहा। जिसकी वजह से मैंने लोगों को बहुत दुख दिया, मैं यह सोचता था कि दूसरों का सुख ही मेरे दुख का कारण है लेकिन अब मैंने Decide किया है की मैं खुशियों के पीछे नहीं भागूंगा, उन चीज़ों के साथ खुश रहूँगा जो मेरे पास हैं और अपनी बची हुई लाइफ को एन्जॉय करूंगा, इसलिए अब मैं खुश रहने लगा हूं।”
प्रेरणादायक सीख जो हमें इस कहानी से मिलती है –
ये मोटिवेशनल कहानी सिखाती है की अगर हमें जिंदगी को इंजॉय करना है तो खुशियों के पीछे भागना छोड़ना होगा। हमें उन्हीं चीजों में खुशी ढूंढनी होगी जो हमारे आसपास हैं। लोगों के सुखी जीवन को देखकर हमें खुद को दुखी नहीं करना है।
हमारे पास जो भी है, जितना भी है वो खुश रहने के लिए काफी है। हम लोग यह सोचते हैं कि जब हमारे पास दूसरों की तरह बड़ा घर, बड़ी कार, बहुत सारे पैसे होंगे तो हमारा जीवन अपने आप खुशियों से भर जाएगा। हम जिंदगी को जीने की बजाय इन चीजों के पीछे भागते रहते हैं, सोचते हैं कि यही खुशियां हैं और इस चक्कर में अपने जीवन को जीना भूल जाते हैं और दुखों से घिर जाते हैं।
खुद को खुश रखने के लिए इन चीजों का होना जरूरी नहीं है बल्कि जो चीज हमारे पास है उनके साथ खुश रहना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपके पास पैसा कम है तो ऐसा नहीं है कि अचानक आपके पास बहुत पैसा आ जाएगा इसलिए जो नौकरी, जो काम, जो भी आप कर रहे हैं या करते हैं उसमें खुशियां ढूंढे और जीवन को बेहतर तरीके से जीने की कोशिश करें।
याद रखें आपके पास जो है वो बहुत है और आप जो पाना चाहते हैं उसे खुश मन से पाने की कोशिश कीजिये। लाइफ को एन्जॉय करिये और खुशियों के पीछे मत भागिए। खुद खुश रहिये और दूसरों को भी खुश रखिये।
I hope ये छोटी सी कहानी आपको पसंद आए ऐसी ही और भी प्रेरणा से भरी मजेदार कहानियां पढ़ने के लिए इस ब्लाग से जुड़े रहें। इस स्टोरी को अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर जरूर करें।