सफलता चाहिए तो ये जान लो – Best Motivational Speech for Success in Life

सफल बनना अपने आप में एक चुनौती होता है। सफलता, ऐसी चीज है जो इंसान की Value को बताती है, जो इंसान जीवन में जितना अधिक सफल होता है उसकी Value उतनी ही ज्यादा होती है। आज हम इस Motivational Speech for Success in Hindi के जरिए आपके साथ कुछ ऐसी प्रेरणादायक बातें शेयर करेंगे जो सफलता पाने की आपकी राह को आसान करेगी।

किसी भी काम की जब हम शुरुआत करते हैं तो उसमें हमें कुछ ना कुछ असफलताएं मिलती हैं और इन्हीं असफलताओं से हम निराश ना हो जाए और हार ना मान लें, इसके लिए हमें मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है और इस सफलता पर स्पीच के जरिए हम वही मोटिवेशन आपको देना चाहते हैं।

सफलता – Best Motivational Speech for Success in Life

सफलता का सीधा सा मतलब होता है, जिस काम को आप कर रहे हैं या करना चाहते हैं उसे उसे मुकाम तक पहुंचाना जहां पर आप उससे पैसे कमा सकें। सफलता का मतलब सही मायने में पैसे कमाने से है।

एलोन मस्क, मुकेश अंबानी, जेफ बेजोस जैसे लोगों को हम सफल क्यों मानते हैं क्योंकि हम जानते हैं की ये सब वह लोग हैं जो दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इन लोगों ने जो कुछ भी करके यह मुकाम पाया है उसे ही हम सफल होना कहते हैं।

इन्हीं लोगों की तरह हम भी अपने जीवन में, अपने कार्यों में Success पाना चाहते हैं, हालांकि हमारी सोच इतनी बड़ी नहीं होती। हम कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो चाहते हैं कि वह बिजनेस अच्छा चले, उससे हमें प्रॉफिट हो, तो यह हमारे लिए सफलता है।

इसी तरह कोई सरकारी नौकरी की तैयारी करता है, कोई sports की तैयारी करता है, या कुछ और भी, जब वह उस मुकाम को पा लेता है तो वह उसके लिए सफलता होती है। लेकिन सफलता पाना बहुत मुश्किल है क्योंकि जब हम किसी चीज की शुरुआत करते हैं तो ऐसा कभी नहीं होता कि वह चीज एक झटके में पूरी हो जाए या जैसा हम सोचें वैसा ही होते चले जाए।

सफलता की राह में बहुत सारी बढ़ाएं आती हैं, ऐसे moments आते हैं जब हमें failures का सामना करना पड़ता है और ऐसे में हम परेशान होकर अपने सपने को, अपने लक्ष्यों को या जिस काम को हम कर रहे होते हैं, उसको छोड़ने की सोच लेते हैं। उस वक्त हम ये भूल जाते हैं की सफलता मिलती ही है असफलताओं का सामना करने से। इस स्थिति से लगभग हर इंसान गुजरता है और ऐसे में हमें जरूरत पड़ती है मोटिवेशनल स्पीच पर सक्सेस इन हिंदी की।

अब हम बात करते हैं कि जब ऐसी स्थिति हमारे जीवन में आए या हम जिस किसी काम की शुरुआत करें और उसमें असफलता मिले तो हम खुद को कैसे मोटिवेट रखें, ताकि हम उस मुकाम तक पहुंच सके जहाँ हम पहुंचना चाहते हैं।

1- सफलता पाने के लिए क्या जरूरी है।

जीवन में सफलता पाने के लिए दो चीजें समझना बहुत जरूरी है पहली ‘मेहनत’ और दूसरा ‘सही प्लानिंग’। सफलता पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। कड़ी मेहनत से मतलब यह नहीं है कि आपको जिम जाना है, रेस लगानी है या दूसरों से लड़ाई करनी है।

मेहनत से मतलब है कि आपको मेंटली प्रिपेयर होना है, अपने काम की जिम्मेदारी खुद लेनी है। दूसरों के भरोसे नहीं बैठना है क्योंकि जब आप अपने काम को खुद जानेंगे, बारीकी से सीखेंगे, उसमें मेहनत करेंगे तो तभी जाकर आप उसमें सफल हो पाएंगे। बहुत से लोग यह सोचते हैं कि ‘मैं एक बिज़नेस खड़ा करूँगा, चार लोगों को काम पर लगाऊंगा, वह चार लोग मेरे लिए काम करेंगे और मैं सफल बिजनेसमैन बन जाऊंगा।”

दोस्तों, ऐसा नहीं होता है। जब आप किसी काम की शुरुआत करते हैं तो वह काम आपको भी आना बहुत जरूरी है या उसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब आपको आपके बिजनेस के बारे में पता होगा तभी आप उसे आगे बढ़ा पाएंगे। अगर दूसरों के भरोसे रहकर आप चीजों की शुरुआत कर देंगे तो उसमें आपको असफलता ही मिलेगी क्योंकि आपको हर वक्त दूसरों पर डिपेंड रहना पड़ेगा।

motivational speech in hindi for success in life, motivational speech for success in life,
Motivational Speech For Success in Hindi

इसी तरह अगर आप किसी जॉब की तैयारी कर रहे हों तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए की interview कैसे clear करना, कौनसी books पढ़नी हैं, best coaching कहाँ से लेनी है, सिर्फ मुँह उठाकर किसी भी Pvt. या Gov. job की तैयारी करने से उसमें सफलता नहीं मिलती.

इसके अलावा जो दूसरी सबसे जरूरी चीज है वह है ‘सही प्लानिंग।’ हम अपना लक्ष्य तो सेट कर लेते हैं और उसके अनुसार एक प्लान भी तैयार कर लेते हैं लेकिन एक Plan के फेल होने के चांसेस उतने ही होते हैं जितने की उस Plan के successful होने के होते हैं इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा कि Plan हमेशा दो बना कर रखें। अगर plan A नहीं चला तो Plan B follow करें।

कई बार ऐसा होता है कि कोई व्यक्ति किसी काम की शुरुआत करता है, उसमें कड़ी मेहनत करता है लेकिन लगातार फेल होते जाता है। वह हर बार वैसे ही शुरू करता है जैसे पिछली बार करा था तो फिर उसे परिणाम भी वैसे ही मिलते हैं इसलिए ऐसी कंडीशन में जरूरत पड़ती है Plan B की।

एक ही काम को करने के कई तरीके हो सकते हैं इसलिए जरूरी नहीं है कि कोई एक ही Plan को follow करके सक्सेसफुल हो गया है तो आप भी उसी Plan को follow करके सफल हो जाए। अगर किसी काम में आपको बार बार असफलता मिले और नुकसान ही हो, तो अपनी मेहनत नहीं बल्कि strategy को बदल कर देखें। हो सकता है की आपका लक्ष्य तो सही है, लेकिन उसे पाने का तरीका गलत।

2- फैलियर से ना डरें।

इसके अलावा जिन बातों का आपको ध्यान रखना है वह यह है कि आपको असफलता से डरना नहीं है। ऐसे पल आएंगे जब आपका काम नहीं होगा या आपका काम फेल हो जाएगा। यह ऐसे पल होते हैं जहां आपको सीखने को मिलता है। आप गलतियां भी करेंगे लेकिन उन गलतियों से सीखें और उन गलतियों को बार-बार ना दोहराएं।

3- अनुभवी लोगों की मदद लें।

कहीं पर कोई चीज समझ ना आए तो दूसरों से उसके बारे में जानकारी लें। मन में ये बैठाकर ना चले कि मैं हर चीज अकेले ही कर लूंगा और सफल हो जाऊंगा। कई बार दूसरों की राय लेना आपको सफल बनाने में बहुत मदद करता है। अनुभव बाजार में नहीं मिलता, यह या तो आप अपनी गलतियों से सीख कर पाते हैं या दूसरों से जानकारी लेकर सीखते हैं।

4- खुद पर विश्वास रखें।

कामयाबी सिर्फ दूसरों से सीख कर या दूसरों को देखकर नहीं मिलती बल्कि यह मिलती है खुद पर विश्वास होने से। अगर आपको खुद पर विश्वास नहीं होगा फिर भले आप किसी भी काम की शुरुआत करो उसमें आप हमेशा असफल ही होंगे।

दोस्तों, आपका प्लान, आपकी सोच दुनिया को पसंद आए ना आए, लोगों को उस पर विश्वास हो या ना हो, अगर आपको खुद पर और अपने प्लान पर विश्वास होगा तो कामयाबी पाने से आपको कोई रोक नहीं सकता।

इस दुनिया में जीतता वही है जिसे खुद पर विश्वास होता है। मैंने पहले ही यह बात कही है कि दूसरों के भरोसे बैठकर कुछ नहीं करना है, पहले खुद पर विश्वास लाना है कि ‘हां, मैं यह कर सकता हूं।’ तभी आप कर पाएंगे। वरना इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो अपना काम छोड़कर आपको कामयाब बनाने में लग जाए।

उम्मीद है की सफलता के लिए प्रेरणादायक भाषण से आपको अच्छी चीज़ सीखने को मिली हों। यह बातें सिर्फ आपकी प्रेरणा को बनाए रखने के लिए हैं, अपनी समझ के अनुसार इन्हें फोलो करें।

Leave a Comment