जब भी किसी लड़के या लड़की की शादी की बात होती है तो उस इंसान के दिल में शहनाइयां बजने लगाती हैं, दिमाग में खुशी की एक लहर दौड़ पड़ती है। एक समय था जब शादी खुशियों का प्रतीक होती थी लेकिन अब शादी खुशियों से ज्यादा दुखों का एक रिश्ता बन गया है।
जब भी अखबार खोलो एक ना एक खबर ऐसी आ ही जाती है, जहां किसी पत्नी ने अपने पति को निपटा दिया होता है या फिर किसी पति ने अपनी पत्नी को। ऐसी खबरें सुनने के बाद हर कुंवारा यही सोचने लगता है कि ‘शुक्र है कि मेरी शादी नहीं हुई।’
खबरें भले ही कैसी ही आती रहें, जो कुंवारा होता है उसके जीवन में इस बात का दुख हमेशा रहता है कि ‘मेरी शादी क्यों नहीं हो रही है या फिर मेरी शादी कब होगी।’ फिलहाल शादी कब होगी इस विषय को छोड़कर हम इस विषय पर आते हैं कि अगर आप अपनी जिंदगी को ज्यादा प्यार करते हैं।
और यह सोचते हैं कि कुंवारे रहकर ही जीवन को जी लेंगे, या कम से कम जिंदा तो रहेंगे। इसके लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लाए हैं जिन्हें पढ़कर आपको इस बात की हिम्मत मिलेगी कि आप शादी किए बिना खुश कैसे रह सकते हैं।
How to live happy without Marriage
कुंवारे रहकर खुश रहना अपने आप में एक बहुत बड़ा चैलेंज है। हम जो टिप्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं इन्हें अच्छे से पढ़े और सोचें कि क्या आप इन्हें फोलो करके बिना शादी के खुश रह सकते हैं तो शादी ना करने का फैसला लें और अगर यह टिप्स आपकी समझ में ना आए तो शादी करें और खुश रहें।
1- खुद को mentally strong बनाएं।
जब आपकी एक अच्छी जॉब होगी तो अच्छी सैलरी भी मिलेगी और साथ ही आपकी उम्र भी बढ़ती जाएगी, ऐसी सिचुएशन में आपके घर वाले, बाहरवाले, रिश्तेदार, लगातार आप पर यही प्रेशर बनाएंगे की शादी कर लो, यही सही मौका है।
अगर मौजूदा हालातों को देखते हुए आपने कुंवारा रहना चुना है और आप सोचते हैं कि आप बिना शादी के खुश रह सकते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको मेंटली स्ट्रांग बनना पड़ेगा क्योंकि जब अच्छी नौकरी, अच्छी सैलरी होती है तो आप जहां भी जाएंगे लोग आपसे यही कहेंगे कि आप शादी कर लो क्योंकि दूसरे की खुशी लोगों से हजम नहीं होती। हर किसी की बात का आप जवाब नहीं दे सकते इसलिए खुद को मेंटली स्ट्रांग बनाएं और यह याद दिलाए कि मुझे अकेले रहना है और मैं इसमें खुश रह सकता हूं।

2- शादियों में जाना कम कर दें।
जब आपकी उम्र शादी की हो जाएगी लेकिन आप शादी नहीं करना चाहते। ऐसे में जब आप दूसरों की शादी में जाएंगे तो हर बार आपको इस बात का एहसास होगा कि इसकी भी शादी हो गई है, अब मुझे भी शादी कर लेनी चाहिए और इस बात से आपको दुख भी होगा।
लेकिन जब आप शादियों में जाना कम कर देंगे, मैरिज फंक्शन में जाना कम कर देंगे तो यह बातें आपके दिमाग में नहीं आएँगी जिससे आपको शादी ना करने का पछतावा नहीं होगा। दूसरों की शादी होता हुआ देख हमारे मन को ऐसा लगता है कि इसके सुखी जीवन की शुरुआत हो गई है।
हर शादीशुदा व्यक्ति अपने जीवन को खुशहाल और खुशनुमा ही बताता है लेकिन ऐसा होता नहीं है और यह बात हम अखबारों में अच्छे से पढ़ रहे हैं इसलिए शादियों में जाना कम कर दे और अपने जीवन को अपने अनुसार जिए।
3- आध्यात्मिक इंसान बने।
कुंवारे रहकर खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका है अध्यात्म से जुड़ना, भक्ति में लग जाना और भगवान के नाम पर ही अपना जीवन जीना क्योंकि आध्यात्मिक जीवन ही हमें मोह, माया से दूर रखता है। जब हम मोह से दूर रहते हैं तो हम वासना से भी दूर रहते हैं।
भगवान की भक्ति से बड़ा प्यार और ख़ुशी जीवन में कोई नहीं है। यदि आप शादी नहीं करना चाहते तो भगवान की पूजा करें, मंदिरों में जाएँ, आधयात्मिक किताबें पढ़ें इससे आपको ख़ुशी भी मिलेगी और मन की शांति भी।
4- अपने काम से काम रखें।
जब हम अपने आसपास के लोगों की जिंदगी में ताका झांकी करते हैं। अपने दोस्तों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश करते हैं कि किसकी शादी हो गई, किसका बच्चा हो गया है, शादी के बाद वह खुश है या नहीं। इन सबके बारे में ना सोचें, अपने काम से काम रखें। जो आप करते हैं या जो आप करेंगे वही आपको खुशी देगा ना कि आपके यार, दोस्तों और रिश्तेदारों की जिंदगी, इसलिए खुद को ऐसी बातों से दूर रखें।
5- अपनी पसंद की चीजें करें या अपना passion follow करें।
कुंवारे लोगों के पास समय और सुख की कोई कमी नहीं होती इसलिए अपने समय को अपनी पसंद की चीजें करने में बताएं। हर इंसान कुछ ना कुछ passion या hobby होती है, अपने उस passion को पहचाने और उस पर काम करें।
जैसे आपको अगर किताबें पढ़ने का या कुछ लिखने का शौक है तो वह करें, घूमने का शौक है तो वह कर सकते हैं, किसी को सिंगिंग का शौक होता है, किसी को वीडियो बनाने का शौक होता है। आपका जो भी शौक है या जो आपको करना अच्छा लगता है, जिससे आपको खुशी मिलती है उसे जरूर करें, क्योंकि शादी के बाद जो चीज सबसे पहले चली जाती वह होते हैं हमारे शौक और कुंवारे रहकर ही हम अपने शौकों को पूरा कर सकते हैं और यह हमारी खुशियों को बढ़ाता है।
6- अकेले रहना सीखें।
लड़कों के लिए शादी ना करने का एक सबसे बड़ा चैलेंज है अकेले रहना सीखना। अकेले रहने से मतलब है कि आपको वह सब काम आने चाहिए जिसके लिए आपको किसी और पर निर्भर रहना पड़ता है जैसे खाना पकाना, कपड़े धोना, खरीददारी करना, बारगेनिंग करना। दोस्तों, यह सब काम बड़े आराम से सीखे जा सकते हैं।
अकेले रहने का सबसे बड़ा सुख यही है कि ये काम आपको खुद के लिए करने होते हैं फिर चाहे वह आप अच्छे से करें या खराब तरीके से, उसमें खोट निकालने वाला या शिकायत करने वाला कोई नहीं होता। लड़कों की जिंदगी थोड़ा कठिन जरूर है, ऐसा नहीं है की हर लड़का घर से ही नौकरी पर जाता है,
कुछ लड़कों को घर से बाहर रहकर भी काम करना पड़ता है, पैसे कमाने पड़ते हैं और यह चीज उनके लिए बहुत मायने रखती है कि वह अकेले रहना सीखें। अकेले रहने की आदत डालना बहुत जरूरी है क्योंकि इंसान की जिंदगी में कब कौन उसका साथ छोड़ जाए यह कह नहीं सकते इसलिए अकेले रहकर खुश रहना सिखो और हमेशा खुद को याद दिलाए की जीवन अकेले ही रहना है।
लोग बस कुछ पल के लिए ही साथ होते हैं फिर चाहे वह मां-बाप हो, भाई बहन हों, कब कौन चला जाए कह नहीं सकते इसलिए अकेले रहे, चीजों को सीखें, खुश रहने की कोशिश करें और अपने आप को कमजोर नहीं बल्कि एक mentally strong इंसान बनाएं।
उम्मीद है की How to Live Happy Without Marriage in hindi की हमारी यह post आपको पसंद आये। ऐसी ही और भी life lessons in hindi में पढ़ने के लिए इस blog को follow जरूर करें।