किसी भी विद्यार्थी के लिए सफलता का मतलब है अपनी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करना और अपने career को ब्राइट बनाना। कोई भी छात्र नहीं चाहता कि वह किसी भी कक्षा या किसी भी परीक्षा में फेल हो।
छात्रों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम success tips for students in hindi लेकर आए हैं। जिनके जरिए हम यह समझाना चाहते हैं कि किस तरह कोई भी विद्यार्थी अपनी परीक्षा में या जीवन में खुद को सफल बना सकता है।
छात्रों के लिए जरूरी है पढ़ाई करना और अपने करियर पर फोकस करना, जब वह मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और चीजों पर फोकस करेंगे तभी जीवन में आगे बढ़ पाएंगे।
7 Life Changing Success Tips for Students
आप सफलता के जितने चाहे उतने tips पढ़ लें लेकिन उनका फायदा तभी होगा जब आप उन tips के अनुसार कार्य करेंगे। आईए जानते हैं छात्रों के लिए सफलता के नियम।
1- एकाग्र होकर पढ़ाई करें।
एकाग्र होकर पढ़ना यानी कि अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह फोकस करना ही विद्यार्थियों के लिए सफलता का पहला नियम है। जब हम पढ़ने बैठते हैं तो हमारा मन इधर-उधर भागने लगता है।
किसी एक चीज पर या एक विषय पर फोकस कर पाना बहुत कठिन होता है, ऐसा अक्सर उन students के साथ होता है जो रेगुलर पढ़ाई नहीं करते इसलिए अपने focus को बनाए रखने के लिए आपको नियमित रूप से पढ़ाई करनी होगी और Distraction वाली चीजों से खुद को दूर रखना होगा, जैसे कि मोबाइल फोन।
आज के समय में students के लिए मोबाइल फोन सबसे बड़ा distraction है। जब भी हम पढ़ने बैठते हैं तो मोबाइल पर कोई ना कोई नोटिफिकेशन आ जाता है और हमारा दिमाग पढ़ाई से हटकर उस notification की तरफ भागता है और ऐसा हर किसी के साथ होता है।
ऐसा ना हो इसके लिए आप पढ़ते वक्त अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर सकते हैं या फिर नोटिफिकेशंस को ब्लॉक कर सकते हैं। अपने focus को बनाए रखने के लिए एकांत में पढ़ाई करें। पढ़ाई के दौरान अपने परिवार वालों को भी यह बताएं कि ‘कोई आपको डिस्टर्ब ना करें’ और इसके लिए आप पढ़ने का एक समय तय कर लें।

2- लक्ष्य बना कर पढ़ाई करें।
जब आपका कोई लक्ष्य होगा तो उसे पाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। इसी तरह यदि आप पढ़ाई का कोई लक्ष्य बनाएंगे तो उस लक्ष्य को पाने के लिए आप अपने आप से प्रेरित होते रहेंगे और ज्यादा मेहनत करेंगे।
आप अपनी क्षमता के अनुसार लक्ष्य तय कर सकते हैं, जैसे कि यदि आप किसी क्लास में पढ़ रहे हैं तो आप एक परसेंटेज सेट करें कि इस साल मुझे इतनी परसेंट से पास होना है, यह आपका एक लक्ष्य बन जाएगा और आप उस लक्ष्य के अनुसार ही मेहनत करें। ध्यान रखें कि लक्ष्य बड़ा हो लेकिन ऐसा भी ना हो कि आप उसे अचीव ही ना कर सके।
अपनी क्षमताओं से ज्यादा का लक्ष्य ना बनाएं। इसके लिए मेरा सुझाव है कि आप 75 से 90 के बीच का परसेंटेज तय कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप किसी सरकारी परीक्षा या किसी और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें भी इसी तरह का लक्ष्य बनाएं। लक्ष्य हमेशा पॉजिटिव बनाएं और फिर उसे पाने के लिए पढ़ाई करें।
3- कुछ बनने की ठान कर पढ़ाई करें।
कुछ बनने से मतलब है कि अपना प्रोफेशन पहले ही छांट कर चलें। कई बार आपने देखा होगा कि लोग छोटे बच्चों से पूछते हैं कि ‘बेटा, बड़े होकर क्या बनोगे’ तो छोटे बच्चे उस समय डॉक्टर, इंजीनियर, पायलट या कुछ भी और बनेंगे, ऐसा बोल देते हैं। लेकिन उस वक्त उन बच्चों को इस बात की इतनी जानकारी नहीं होती कि डॉक्टर, इंजीनियर कैसे बनते हैं।
इस बात पर अगर पेरेंट्स ध्यान दें तो यह उन बच्चों की सफलता की राहों को बहुत आसान कर सकता है। आज के समय में आठवीं क्लास से ऊपर के बच्चों का माइंड इतना मैच्योर हो जाता है कि वह अपने लिए इस तरह का लक्ष्य आसानी से बना सकते हैं। आज इंटरनेट के माध्यम से किसी भी चीज की जानकारी लेना बहुत आसान है।
अगर आप भी आठवीं, नवी, दसवीं या कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं तो अपना एक प्रोफेशन पहले से ही सेट कर लें क्योंकि इस उम्र में आप मेंटली इतने मेच्योर हैं कि यह बात समझते हैं की अपनी knowledge और मेहनत के दम पर आप कौन से प्रोफेशन में जा सकते हैं। मैं आपको सलाह दूंगा कि आप अपना प्रोफेशन जरूर चुन लें और उसी के अनुसार पढ़ाई करें।
जैसे आपको डॉक्टर बनना है तो एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए खुद को तैयार करें, इंजीनियर बनना है तो BTech, IIT, JEE इन सब की पढ़ाई करें, एकाउंट्स के सेक्टर में जाना है तो CA की पढ़ाई करें। एक छात्र के रूप में हम सबसे बड़ी गलती यही करते हैं कि अपना कोई प्रोफेशन Choose नहीं करते, बस पढ़ते जाते हैं और सोचते हैं कि जो पढ़ा है उससे कुछ ना कुछ काम कर ही लेंगे।
आप ऐसा बिल्कुल ना करें, किस्मत के भरोसे ना बैठे। अपना प्रोफेशन सेट करें और उसे पाने के लिए उससे संबंधित पढ़ाई करें, यकीन मानिए आपको सफलता जरूर मिलेगी।
4- टाइम वेस्ट ना करें।
छात्रों के लिए समय सबसे बड़ा वरदान और अभिशाप भी है। जो विद्यार्थी अपने समय का सही उपयोग कर लेता है उसके लिए वरदान है और जो मौज मस्ती और यारी दोस्ती में समय निकाल देता है उसके लिए ये अभिशाप है।
जिस वक्त हम स्कूल या कॉलेज में होते हैं तब हमारी उम्र ऐसी होती है कि हम पढ़ाई के अलावा हर चीज में involve होना चाहते हैं, दोस्तों के संग घूमना, पार्टी करना, क्लासेज बंक करना, इश्कबाजी करना, यह सब चीजें हमारे जीवन का हिस्सा बन जाती है और जो विद्यार्थी इन चीजों में ज्यादा रहने लगते हैं वह अपना करियर तो बर्बाद करते ही हैं बल्कि बुरी आदतों में पड़कर अपना character भी बर्बाद कर देते हैं।
बहुत जरूरी है कि आप समय के महत्व को समझे क्योंकि पढ़ाई के दौरान बर्बाद किया गया समय हमारे भविष्य को तय करता है। इसलिए व्यर्थ में समय बर्बाद ना करें, पढ़ाई को पूरा समय दें। दोस्तों से भी मिले, other activities भी करें लेकिन गलत आदतों और बुरी संगत से खुद को बचाए। टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें क्योंकि टाइम टेबल बनाने से ही आप समझेंगे कि आप अपने समय का कितना सदुपयोग कर रहे हैं और किस activity को कितना समय देना है।
5- सिर्फ किताबी कीड़ा ना बनें।
बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जो दिन-रात पढ़ते रहते हैं, इतना पढ़ते हैं कि उनको पढाई का stress हो जाता है। दोस्तों, आपको ऐसा नहीं बनना है किताबी कीड़ा बनने से सफलता नहीं मिलती है इसलिए जीवन में प्रैक्टिकल बने, 3 Idiots movie इसका सबसे बड़ा example है।
जो भी आप पढ़े उसको व्यवहारिक नॉलेज में लेकर आए तभी तो आपको पता चलेगा कि ज्ञान का उपयोग कैसे होता है। सिर्फ किताबों में ना घुसे रहें, प्रैक्टिकल नॉलेज भी ले क्योंकि जब आप पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी या बिजनेस जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे तो आप देखेंगे की किताबी ज्ञान से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज काम आती है इसलिए पढ़ाई भी करें और प्रेक्टिकल भी रहें।
6- पढ़ाई को बोझ ना समझे।
पढ़ाई को बोझ समझने वाले विद्यार्थी अक्सर एवरेज रह जाते हैं क्योंकि वह सोचते हैं कि यार पढ़ने में क्या रखा है, कैसे भी बस पास होना है। ऐसे student पढ़ाई में ज्यादा ध्यान नहीं देते उनका focus बस इस बात पर होता है कि कैसे भी पास हो जाएँ। ऐसे विद्यार्थी कठिन सब्जेक्ट को छोड़कर, उन सब्जेक्ट को चूज करते हैं जिनमें पास होना आसान होता है।
ऐसे विद्यार्थी आगे चलकर बहुत कम knowledge वाले रहते हैं और एवरेज ही रह जाते हैं। पढ़ाई को कभी भी बोझ ना समझे क्योंकि पढ़ाई ही हमारे भविष्य का निर्माण करती है। यदि आप स्कूल में है या कॉलेज में है तो यह समय सिर्फ पढ़ाई का है, बाकी चीजें करने के लिए आपको कॉलेज या स्कूल पास होने के बाद फिर से समय मिल जाएगा यदि आप अपने पढ़ाई के समय को ही बर्बाद कर देंगे और उसे बोझ समझेंगे तो फिर जीवन में आगे शायद ही कुछ बड़ा अचीव कर पाएं।
7- खुद पर भरोसा रखें।
आप चाहे पढ़ाई में बहुत तेज हो या कमजोर हों, आपको खुद पर हमेशा भरोसा होना चाहिए कि आप जीवन में हर चीज हासिल कर सकते हैं। खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है, कई बार विश्वास की कमी के कारण बहुत ज्यादा होशियार बच्चा भी एग्जाम में फेल हो जाता है। इसलिए खुद पर भरोसा करके पढ़ाई करें और खुद को यह याद दिलाए कि आप भी दूसरों से बहुत बेहतर हैं और आप जीवन में कुछ भी कर सकते हैं।
उम्मीद है की विद्यार्थियों के लिए सफलता के नियम (Success Tips for Students) आपके काम आए। यह जानकारी सिर्फ आपके मार्गदर्शन के लिए है, अपनी सोच और बुद्धि के अनुसार ही फॉलो करें। ऐसे और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें।
