प्रेम और मोह की असली पहचान – Short Love Motivational Story in Hindi

आज की short love motivational story उन लोगों के लिए है जो अक्सर प्यार में पड़कर अंधे हो जाते हैं। उन्हें यह भी समझ में नहीं आता कि असल में जिस व्यक्ति से वह प्यार कर रहे हैं वह प्यार भी है या सिर्फ मोह है। प्रेम, प्यार या मोह, ये सुनने में लगभग एक से लगते हैं लेकिन इनके अर्थ बहुत गहरे हैं।

आज जो शॉर्ट लव मोटिवेशनल स्टोरी हम आपके लिए लाए हैं, वह आपको यही समझाएगी की प्रेम और मोह में क्या फर्क होता है और आप जिससे प्यार करते हैं, असल में वह प्यार है या उनके प्रति आपका मोह यह बात भी आप इस कहानी के जरिए समझ पाएंगे।

चिड़िया का घोंसला – Short Love Motivational Story

बहुत समय पहले की बात है। गांव में एक स्कूल था। जहां गुरुजी, बच्चों को पढ़ा रहे थे। छुट्टी का समय होने वाला था और वो बच्चों को घर के लिए होमवर्क दे रहे थे।

स्कूल से थोड़ी ही दूरी पर एक झोपड़ी थी। जहां स्कूल का पुराना सामान रखा रहता था। जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई, गुरुजी और बच्चे सब बाहर आए तो उन्होंने देखा कि उस झोपड़ी में ना जाने कैसे आग लग गई है। देखते ही देखते आग बहुत बढ़ गई और झोपड़ी के अंदर रखा स्कूल का पुराना सामान तेजी से जलने लगा।

आग को बढ़ता हुआ देख गांव से कुछ लोग जल्दी से स्कूल के पास आ गए। गांव के लोगों ने, बच्चों ने और गुरुजी ने मिलकर, आसपास के घरों से बर्तन इकठ्ठा किए और उनमें पानी भर भर के आग को बुझाने में लग गए।

 sacche prem ki kahani, motivational story on love,
AI Generated Image

बहुत मेहनत करने के बाद किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पा लिया। उस झोपड़ी के पास एक पेड़ भी था। एक बच्चे की नजर उस पेड़ पर पड़ी और उसने देखा कि एक चिड़िया भी उस आग की वजह से पेड़ में जल कर कोयला बन गई है। उस चिड़िया का जला हुआ रूप देखकर प्रतीत हो रहा था कि आग जलने पर भी वह चिड़िया अपनी जगह से उठी नहीं होगी और वहीं पर बैठे-बैठे जल गई।

उस चिड़िया की ऐसी दुर्दशा को देखकर सभी को बहुत आश्चर्य हुआ। एक बच्चे ने एक लंबी सी लकड़ी ली और उस जलकर कोयला बनी चिड़िया को वहां पर से हटाया। जैसे ही उसने चिड़िया को हटाया तो उसके नीचे चिड़िया के छोटे-छोटे बच्चे दिखाई दिए, जो एकदम सही थे और चहक रहे थे।

अपने चूजों को आग से बचाने के लिए उस चिड़िया ने उन्हें पंखों से छिपा लिया था और खुद अपनी जान दे दी। चिड़िया की उस कुर्बानी को देख एक विद्यार्थी ने अपने गुरुजी से कहा, ‘गुरुजी, इस चिड़िया को अपने बच्चों से इतना मोह था कि उन्हें बचाने के लिए इसने अपनी जान दे दी।’

विद्यार्थी की बात सुनकर गुरुजी बोले, ‘नहीं, तुम गलत कह रहे हो। यह मोह नहीं बल्कि सच्चे प्रेम की पहचान है। मोह करने वाला ऐसी विकट स्थिति में अपनी जान बचाता और भाग जाता। प्रेम और मोह में धरती आसमान का फर्क होता है। मोह में स्वार्थ होता है लेकिन प्रेम में त्याग होता है।

सीख जो हमें इस मोटिवेशनल कहानी से मिलती है:

इस कहानी को पढ़कर आप यह समझ गए होंगे कि मोह और प्रेम में क्या फर्क होता है। आज के संसार में प्रेम की कोई वैल्यू नहीं है बल्कि सबके अंदर मोह है और उसी मोह को लोग प्यार का नाम दे देते हैं।

आजकल के रिश्ते नाते सब में स्वार्थ छुपा है। कोई आपसे रिश्ता भी निभाता है तो उसमे भी वो अपना फ़ायदा देखता है। जिन लोगों को लगता है की हम उनके काम के हैं वो हमसे रिश्ता रखते हैं या फिर हमारे प्रति प्रेम दिखाने की कोशिश करते हैं और जब हम खुद मुसीबत में फस जाते हैं तो वह हमसे पीछा छुड़ा लेते हैं, यही मोह का रिश्ता है।

इसके विपरीत प्रेम त्याग की भावना है। जो व्यक्ति आपसे प्रेम करता है फिर चाहे वह आपका रिश्तेदार हो, दोस्त हो या कोई भी हो, वह आपके लिए हमेशा कुछ ना कुछ करने के लिए तैयार रहेगा। आपके लिए हमेशा अच्छा सोचेगा।

प्रेम बदले में कुछ नहीं मांगता, बस मांगता है तो वैसा ही प्रेम जो सामने वाला देता है लेकिन आज की दुनिया में ऐसा प्रेम ढूंढना बहुत मुश्किल है। सारे रिश्ते मोह से भरे हैं, प्रेम सिर्फ दिखावे का रूप रह गया है। आजकल लड़का लड़की खुद को प्रेमी बताते हैं और उस रिश्ते में रहकर फिजिकल रिलेशनशिप बनाने को प्रेम का रूप मानते हैं। उन्हें लगता है कि इसके बिना प्रेम अधूरा है जबकि यह प्रेम नहीं मोह का रूप है।

मोह ही चाहता है कि हम जिसके साथ हैं उसे कुछ ना कुछ ले सके और खुद को यह एहसास दिला सके कि हमारा प्यार पूरा हुआ जबकि प्रेम में ऐसा नहीं होता प्रेम साथ चाहता है, अपनापन चाहता है, केयर चाहता है, ना कि शरीर।

जो लोग प्रेम करते हैं वह अपने रिश्ते को शादी तक ले जाते हैं और जीवन भर निभाते हैं। आज की मॉडर्न जेनरेशन ने प्रेम को शारीरिक संबंधों का खोकला रूप दे दिया है। इसलिए मोह में ना पड़े, सच्चे प्रेम को समझें। मोह से भरा रिश्ता ना कभी खुशियां देगा और ना ही कभी सुकून।

आई होप आपको यह Love motivational story पसंद आई हो ऐसी ही और भी कहानी पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहे। इस कहानी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment