Relationship Mistakes: जब आप किसी के साथ relationship में होते हैं तो उस रिलेशनशिप में हर चीज, हर वक्त सही हो ऐसा नहीं हो सकता। Relationship में कुछ ऐसी गलतियां होती हैं जो शायद हमें avoid करनी चाहिए या उन गलतियों को नजरअंदाज भी करना चाहिए।
प्यार एक ऐसी चीज है जो जब तक सही से चलता है तो ऐसा लगता है मानो स्वर्ग इस धरती पर ही है लेकिन जब वही प्यार, वही रिलेशनशिप लड़ाइयां, गलतफहमियों और शक के दायरे में आ जाती है तो उससे बुरा कुछ नहीं होता, फिर लगता है कि नर्क भी इसी धरती पर है।
दोस्तों, कोई भी रिश्ता अपने आप नहीं चलता, उस रिश्ते को बेहतर चलाना पड़ता है, अच्छा बनाना पड़ता है और उसमें कुछ कंप्रोमाइज करने पड़ते हैं, लड़का हो या लड़की रिलेशनशिप में कुछ ऐसे कंप्रोमाइज होते हैं, जो दोनों को ही करने पड़ते हैं।
अपने पार्टनर को समझना और किसी बात में compromise करना कोई गलत बात नहीं है। कोई रिश्ता, कोई relationship जिसे आप आगे बढ़ाना चाहते हैं, शादी के मुकाम तक पहुंचाना चाहते हैं तो उस रिश्ते में आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
5 Relationship Mistakes you Should Avoid (in Hindi)
हालांकि, आज का जो समय में समय है लोगों को रिलेशनशिप के टूटने या बनने से कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसे लोगों के लिए प्यार सिर्फ physical होने तक ही रिलेटेड है, यानी की फिजिकल संबंधों की जरूरत को पूरा करना, आजकल की युवा पीढ़ी के लिए प्यार है।
अगर आप एक ऐसे इंसान हैं या एक ऐसी रिलेशनशिप में है जिसका आगे कोई फ्यूचर है तो मैं आपको कुछ ऐसी Relationship mistakes के बारे में बताऊंगा जो आपको नहीं करनी चाहिए ताकि आपकी रिलेशनशिप अच्छी बनी रहे और आपका प्यार पूरा हो।

1- बेवजह का शक।
जब आपको किसी से प्यार होता है तो आप इस बात को लेकर insecure हो जाते हैं कि यह इंसान मुझे छोड़ ना दे या इस रिलेशनशिप को ना तोड़ दे और जब ये insecurity हद से ज्यादा बड़ जाती है तो यह शक का रूप ले लेती है। जब शक बढ़ने लगता है तो रिश्ते में दरार आने लगती है, बेवजह लड़ाइयां होती हैं, हर छोटी-छोटी बात को फिर शक की निगाहों से देखा जाता है।
इसीलिए यदि आप रिलेशनशिप में हैं तो अपनी इन सिक्योरिटी को कंट्रोल करें और अपने पार्टनर पर विश्वास करें। Relationship में शक पैदा होना कोई नयी बात नहीं है और शक अपने आप दूर नहीं होता, इसे दूर करने के लिए अपने पार्टनर पर विश्वास करना बहुत जरूरी होता है।
अपने पार्टनर से खुलकर बात करें ,अगर कभी भी आपको ऐसा फील हो कि आपका पार्टनर आपसे दूर हो रहा है या किसी और से ज्यादा करीब हो रहा है या दोस्ती बढ़ा रहा है तो उन्हें यह बात बताएं, बेवजह ख़याली पुलाव बनाकर ना रखें। रिश्ते में साफ बात करना बहुत जरूरी है।
किसी भी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है ‘क्लेरिटी’, आपस में सही से बात करेंगे तो हर चीज का सॉल्यूशन निकलेगा। शक की बीमारी भी तभी जाएगी जब आपस में हर चीज को साझा करेंगे। शक की बीमारी से निकलने के लिए बहुत जरूरी है अपने विश्वास को बढ़ाना, अपने पार्टनर पर विश्वास रखें तभी आप बेवजह के शक से बच पाएंगे।
2- अपने पार्टनर से ज्यादा importance अपने दोस्तों को देना।
प्यार की शुरुआत भी दोस्ती से होती है लेकिन जब हम किसी के साथ रिलेशनशिप में आ जाते हैं तो फिर यह जरूरी है कि हम अपने दोस्तों से ज्यादा इंपोर्टेंस अपने पार्टनर को दें। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो रिलेशनशिप में आने के बाद अपने पार्टनर को हल्के में लेने लगते हैं।
वह सोचते हैं कि इस इंसान को तो मुझसे प्यार है तो यह मुझे छोड़कर नहीं जा सकता इस वजह से वह ज्यादा importance अपने दोस्तों को देने लगते हैं, उनके संग ज्यादा समय बिताते हैं। अपने पार्टनर को lightly लेते हैं।
दोस्तों, आपने कभी भी ऐसा नहीं करना है, यदि आप किसी के साथ रिलेशनशिप में है तो उन्हें अपने दोस्तों से ज्यादा इंपोर्टेंस दें क्योंकि उन्हें आपसे प्यार इसलिए नहीं हुआ है कि उन्होंने आपकी शक्ल देखी और उन्हें आपकी शक्ल इतनी अच्छी लगी की वो आपके प्यार में पड़ गए। प्यार होता है समय देने से, साथ देने से, बातें करने से और साथ निभाने से।
अगर आप अपने पार्टनर को हल्के में लेंगे और उसे वो वैल्यू नहीं देंगे जो देनी चाहिए तो आपका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा। दोस्तों के साथ रहना भी जरूरी है लेकिन जब आप रिलेशनशिप में होते हैं, किसी से आपको प्यार होता है तो उस इंसान को टाइम देना, उसके साथ समय बिताना बहुत जरूरी है क्योंकि यही चीज प्यार को आगे बढ़ाती है।
किसी के साथ रिलेशनशिप में होने का मतलब है कि अपने जीवन को उनके साथ आगे बढ़ाना। आपके दोस्त आज हैं कल कहीं और चले जाएंगे, हो सकता है उन्हें भी कोई मिल जाए और वो बदल जाएं लेकिन आपका पार्टनर जिससे आपको प्यार है उसने आपके साथ रहना है। अगर आपकी relationship सीरियस है तो अपने पार्टनर को ज्यादा importance दें।
3- पूरी दुनिया को अपनी रिलेशनशिप के बारे में ना बताएं।
बहुत से लोगों की आदत इतनी गंदी होती है कि जब वो रिलेशनशिप में होते हैं या किसी के साथ प्यार में होते हैं तो वो उस बात को पब्लिक कर देते हैं। वह हर किसी को बताते हैं कि यह मेरी गर्लफ्रेंड है या यह मेरा बॉयफ्रेंड है। दोस्तों, यह गलती कभी नहीं करनी चाहिए।
रिलेशनशिप एक प्राइवेट चीज है। रिलेशनशिप को आपने निभाना है बल्कि दुनिया को बताना नहीं है कि आपको किसी से प्यार है। जब आपकी रिलेशनशिप के बारे में सबको पता चल जाता है तो उसमें कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आपसे जलते है।
ऐसे लोग इस बात का फायदा उठाते हैं और वह पार्टनर्स को एक दूसरे के खिलाफ भड़काने की कोशिश करने लगते हैं या ऐसे माहौल बनाते हैं कि आपका ब्रेकअप हो जाए या किसी तरह आपका रिश्ता खराब हो जाए, इसीलिए अपनी रिलेशनशिप को हमेशा प्राइवेट रखें, उसे तब तक पब्लिक ना करें जब तक उस रिलेशनशिप का कोई भविष्य ना हो यानी कि वह रिलेशनशिप शादी के मुकाम तक न पहुंचे।
उससे पहले अपनी रिलेशनशिप को प्राइवेट रखें। किसी से प्यार होने का मतलब यह नहीं होता कि उसे आपने पूरी दुनिया को बताना है कि यह वह व्यक्ति है जिससे आपको प्यार हुआ है। प्यार एहसास वाली चीज है जिसे अनुभव किया जाता है ना की दुनिया में उसका ढिंढोरा बनाया जाता है। इस बात को हमेशा याद रखें कि अपनी रिलेशनशिप या अपने प्यार को हमेशा प्राइवेट रखें।
4- रिलेशनशिप में होने के बाद भी दूसरों को लाइन देना।
जब आप किसी सीरियस रिलेशनशिप में हो तो उनके अलावा किसी और को लाइन देना, यह सबसे बड़ी गलती होती है जो की रिलेशनशिप को बर्बाद कर देता है। आप चाहे लड़की हो या लड़का आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है।
दूसरों के साथ या अपने ऑपोजिट जेंडर वाले लोगों के साथ जरूरत से ज्यादा दोस्ती या ऐसा माहौल बनाने की कोशिश करना कि उन्हें यह लगे कि आप लाइन दे रहे हैं, यह सबसे बड़ी गलती है जो आपने नहीं करनी है।
जब आप रिलेशनशिप में होते हैं तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि उस रिलेशनशिप को आपने कैसे आगे बढ़ाना है, यदि आप अपने पार्टनर के अलावा अन्य लोगों को भी इस नजर से या इस तरीके से भाव देंगे की उन्हें यह लगे की आपके बीच कुछ हो सकता है तो वो हमेशा आपके साथ ओवर फ्रेंडली होने का ट्राई करेंगे जो कि आपके रिलेशनशिप को बर्बाद करने के लिए काफी है।
रिलेशनशिप में होने के बाद दूसरे सिर्फ आपके दोस्त बन सकते हैं ना बेस्ट फ्रेंड, ना ही किसी और तरह का कोई फ्रेंड, इसलिए दोस्ती तक ठीक है ये नहीं कि आप किसी को अपने घर बुला रहे हैं, उनके साथ घूमने जा रहे हैं या फिर कुछ और। यह सब घटिया चीजें हैं जो की serious relationship में आपको नहीं करनी हैं।
5- दूसरों की देखा देखी ना करें।
रिलेशनशिप में कई बार ऐसा भी होता है कि लड़का या लड़की जब अपने दोस्तों की रिलेशनशिप को देखते हैं तो यह सोचते हैं कि यार उसका बॉयफ्रेंड उसके लिए यह करता है या उसकी गर्लफ्रेंड ने उसके लिए ये करा तो मेरी GF या BF को भी ऐसा करना चाहिए। यही से शुरुआत होती है रिलेशनशिप में अनबन की, दोस्तों आपकी रिलेशनशिप आपकी अपनी है और वह आपकी जरूरत के हिसाब से बनी है।
ऐसा नहीं है कि आपने बहुत ज्यादा एफर्ट करने हैं, किसी ने अपनी गर्लफ्रेंड को कोई महंगा गिफ्ट दे दिया तो आप यह उम्मीद ना रखें कि आपका बॉयफ्रेंड भी आपको वही दे। प्यार कुछ नहीं मांगता है बल्कि साथ मांगता है, अगर रिलेशनशिप अच्छी होगी, प्यार सच्चा होगा तो कुछ देने या ना देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, प्यार उतना ही रहेगा लेकिन जिस रिलेशनशिप में कुछ मांगने की चाह होती है तो रिलेशनशिप ज्यादा टिक नहीं पाती क्योंकि ऐसी रिलेशनशिप में होने वाले लोग अपने फायदे या नुकसान को देखते हैं।
इसलिए आपकी रिलेशनशिप जैसी है उसे वैसे चलाएं। उसमें बहुत ज्यादा दूसरों को देखकर कुछ करने की कोशिश ना करें। रिलेशनशिप जितनी सिंपल रहेगी उतनी ही अच्छी चलेगी इसलिए दूसरों की देखा देखी ना करें।
मेरे अनुसार ये वह पांच relationship mistakes हैं जो आपको एक रिलेशनशिप के दौरान नहीं करनी चाहिए। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें। इस पोस्ट को पढ़ें और अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो आपकी तरह किसी अच्छी रिलेशनशिप में है।
